Donald Trump Attacks Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा कि अगर मैं अगला चुनाव जीतता हूं, तो अमेरिका में हिंदू अमेरिकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करुंगा। ट्रम्प ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर भी नाराजगी जताई और इसे 'अराजकता की स्थिति' बताया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता।
बाइडेन-हैरिस प्रशासन पर जमकर हमला
ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दुनियाभर में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को नजरअंदाज कर रहे हैं। ट्रम्प का मानना है कि बाइडेन और हैरिस का नेतृत्व केवल अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी हिंदू समुदाय की सुरक्षा में विफल साबित हो रहा है। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर बाइडन प्रशासन की चुप्पी को भी आड़े हाथों लिया।
भारत के साथ मजबूत संबंधों का किया जिक्र
ट्रम्प ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के साथ अपने संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं, तो भारत के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करूंगा। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना "अच्छा दोस्त" बताते हुए कहा कि भारत के साथ मिलकर अमेरिका की ताकत को बढ़ाना उनका उद्देश्य है। इस बयान से उन्होंने भारतीय समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से जाहिर किया।
चरमपंथी वामपंथियों पर कड़ा रुख
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं हिंदू अमेरिकियों को चरमपंथी वामपंथी एजेंडे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ट्रंप ने यह भी कहा कि मेरे प्रशासन में मैं उन नीतियों को लागू करूंगा, जो हिंदू अमेरिकियों को बचाने के लिए होंगी। ट्रम्प अपने पिछले कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि मैंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया, टैक्स कम किए और ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाया था।
दीवाली पर हिंदुओं को दी शुभकामनाएं
ट्रम्प ने दीवाली के अवसर पर सभी हिंदुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस त्यौहार के साथ "अच्छाई की बुराई पर जीत" की भावना का अनुभव करें। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने हिंदू धर्म के इस पर्व को शांति और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी हिंदुओं को "हैप्पी दीवाली" कहा।
हिंदू अमेरिकियों का समर्थन पाने की कोशिश
ट्रम्प का यह बयान अमेरिकी हिंदू समुदाय के बीच समर्थन पाने के लिए दिया गया बयान माना जा रहा है। ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपनी चिंता जाहिर की और बाइडेन प्रशासन की नीतियों की आलोचना की। ट्रम्प ने कहा कि मैं अमेरिका को फिर से "शक्ति के माध्यम से शांति" की ओर ले जाऊंगा। इसके साथ ही ट्रम्प ने "मेक अमेरिका स्ट्रॉन्ग अगेन" का संदेश दिया।