ED Raid: ईडी ने चेन्नई में OPG Group के ठिकानों पर की छापेमारी; 8.38 करोड़ रुपये कैश बरामद

ED Raids OPG Group: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चेन्नई में OPG Group के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान ईडी ने छापेमारी में 8.38 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। ईडी ने फेमा के तहत यह कार्रवाई की है। बता दें कि ओपीजी ग्रुप के मालिक अरविंद गुप्ता हैं, जो बिजली के उत्पादन का व्यवसाय करते हैं। कंपनी को सेशेल्स स्थित कंपनियों द्वारा 1148 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला था।
एजेंसी को जांच में पैसे के दुरुपयोग का पचा चला था। साथ ही फेमा प्रावधानों के उल्लंघन की बात सामने आई थी। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि एफडीआई नीति के तहत कुछ शर्तों के अधीन बिजली क्षेत्र में निवेश के लिए एफडीआई फंड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अवैध रूप से शेयर बाजार में भेजा गया था। इसमें म्यूचुअल फंड में निवेश भी शामिल था, जो जमीन और रियल एस्टेट में निवेश किया गया है।
यह एफडीआई के दिशा-निर्देशों के तहत सख्त वर्जित है। इसके अलावा विक्रेता कंपनियों की सहायता से एक बड़ी रकम को नकदी में बदल दिया गया, जिससे नकली चालान जारी करने में मदद मिली। इससे समूह को कैश के रूप में पैसे निकालने में मदद मिली।
ईडी को हाथ से लिखा कैश लेनदेन का लेखा-जोखा मिला
तलाशी के दौरान ईडी को कैश के लेनदेन से जुड़े हाथ से लिखे नोट भी मिले हैं। आगे की जांच से पता चला कि ओपीजी समूह के प्रबंधन ने दुबई, आइल ऑफ मैन, सेशेल्स, सिंगापुर और हांगकांग में कई कंपनियां स्थापित की थी। जिनके माध्यम से डायवर्ट किए गए पैसे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कथित तौर पर विदेशों में जमा किया गया था। मनी ट्रेल का पता करने के लिए इन विदेशी संस्थाओं की जांच की जा रही है और ये भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इन कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग हुई है।
यह भी पढ़ें: SC की अजित पवार गुट को हिदायत: कहा- खुद के बलबूते लड़ें चुनाव, किसी दूसरे के 'पावर' का इस्तेमाल नहीं करें
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS