ED का बड़ा एक्शन: राज कुंद्रा के घर समेत 15 ठिकानों पर छापा, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में हुई कार्रवाई

ED raids on Raj Kundra House
X
ED raids on Raj Kundra House
ED raids on Raj Kundra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार(29 नवंबर) को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और उद्योगपति राज कुंद्रा समेत कई लोगों के आवासों पर छापा मारा। जानें क्यों लिया गया एक्शन।

ED raids on Raj Kundra House: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (29 नवंबर) को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और उद्योगपति राज कुंद्रा समेत कई लोगों के आवासों पर छापा मारा। ईडी मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 ठिकानों पर तलाशी ले रही है। कथित तौर पर यह कार्रवाई अश्लील फिल्म के प्रोडक्शन और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए इसके डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है।

कुंद्रा को 2021 में किया गया था अरेस्ट
कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर अश्लील प्रोडक्शन करने के सिलसिले में 2021 में मामला दर्ज किया था। इस मामले में राज कुंद्रा समेत कई अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। बता दें कि इस मामले में पहले जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा के खिलाफ इंडियन पीनल कोड और आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। बाद में मुंबई की एक कोर्ट से कुंद्रा को जमानत मिल गई थी।

ये भी पढें: Shilpa-Raj: ED के नोटिस के खिलाफ शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने खटखटाया बॉम्बे HC कोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है मामला

राज कुंद्रा पर क्या है आरोप?
राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक ऐप के जरिए से अश्लील फिल्में को सर्कुलेट किया। इस मामले में ईडी की टीम ने शुक्रवार को मुंबई के सांताक्रूज स्थित घर पर दबिश दी। राज कुंद्रा ने इसके लिए कथित तौर पर 'हॉटशॉट्स' नामक ऐप डेवलप कराया था। इसी ऐप के जरिए गैरकानूनी ढंग से अश्लील वीडियो बनाए गए।इन आपत्तिजनक वीडियो को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया। इससे हुई कमाई का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया। ईडी अब इस मामले में सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढें: Raj Kundra: बांग्लादेशी एडल्ट स्टार रिया बर्डे मामले पर भड़के राज कुंद्रा, बोले- कानूनी कार्रवाई करूंगा

क्रिप्टोकरेंसी पोंजी स्कैम से जुड़ चुका है नाम
बता दें कि राज कुंद्रा का नाम क्रिप्टोकरेंसी पोंजी घोटाले से भी जुड़ चुका है। इस मामले में आरोप था कि राज कुंद्रा ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर बिटकॉइन के रूप में निवेशकों से 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में ईडी ने मुंबई के जुहू इलाके स्थित कुंद्रा के रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी और पवना लेक के पास उनके फार्म हाउस को अस्थायी रूप से जब्त किया था। इन संपत्तियों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। इस मामले में राहत के लिए कपल ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story