Electoral Bond Social Media Users Reaction: सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड (Electrol Bond) से राजनीतिक दलों को मिले डोनेशन की जानकारी 15 मार्च शाम बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। सोमवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने भारतीय स्टेट बैंक की अपील को खारिज कर दिया, जिसमें बैंक ने इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री से जुड़ा डेटा जुटाने के लिए 30 जून 2024 तक का वक्त मांगा था। शीर्ष अदालत ने कहा है कि एसबीआई 12 मार्च को कामकाजी घंटों में चंदा देने वालों की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को सौंपे।
इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- पहली बार एसबीआई के कमर्चारी काम करेंगे। #StateBankofIndia, #ElectoralBondScam और #SupremeCourtofIndia सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के टॉप ट्रेंड में आ गया। पढ़िए इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कमेंट्स...
1) मोबिन एलएलबी @immobink नाम के यूजर ने इलेक्टोरल बॉन्ड V/S स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिखते हुए खान सर का वीडियो पोस्ट किया।
Electrol bond V/S State Bank of India
— Mobin LLB (@immobink) March 10, 2024
खान सर 🤣🤣 pic.twitter.com/FHDM22JGfB
2) एक अन्य X यूजर मीना महरवाल @tennis_meenal के अकाउंट्स से पोस्ट किया गया- शायद अब पहली बार एसबीआई कर्मचारी काम करेंगे।
Maybe for the first time SBI employees will work.#ElectoralBondScam
— Mee'nal Maharwal (@tennis_meenal) March 11, 2024
3) भोपाली पटिया @bhopali_patiya नाम के यूजर ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया और लिखा- इतिहाल में पहली बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नहीं कह पाया, लंच के बाद आना।
For the first time in history of State Bank of India they won't be able to say, 'Lunch ke baad aana'.
— Bhopali Patiya (@bhopali_patiya) March 11, 2024
Thank you #SupremeCourtofIndia ❤️#ElectoralBonds pic.twitter.com/i9iC1N86Jr
4) एक अन्य सोशल मीडिया यूजर शोएब खान @_ILove_Myindia ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- कुछ तो दाल में काला है आखिर "State Bank of India" किसको बचा रहा है? कोर्ट के ऑर्डर उसके लिए क्यों मायने नही रखते ?#ElectoralBondScam #SupremeCourtofIndia
कुछ तो दाल में काला है आखिर "State Bank of India" किसको बचा रहा है
— Shoyab Khan (@_ILove_Myindia) March 11, 2024
कोर्ट के ऑर्डर उसके लिए क्यों मायने नही रखते ?#ElectoralBondScam#SupremeCourtofIndia pic.twitter.com/gmjsOwwBYO
5) इरफान @simplyirfan नाम के यूजर अकाउंट ने पोस्ट किया- भारतीय स्टेट बैंक का अनोखा मामला। #ElectoralBonds
curious case of State Bank of India #ElectoralBonds pic.twitter.com/qecCwouKfj
— irfan (@simplyirfan) March 11, 2024
6) एक यूजर ने फिल्मों से जुड़े रोचक वीडियो के मीम्स शेयर किए।
Supreme Court dismisses State Bank of India Plea and want to disclose details of electoral bonds by tomorrow. 😎#ElectoralBonds | SBI pic.twitter.com/Q5oV46FwrA
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) March 11, 2024