CM Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले (Excise Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। देश के राजनीतिक इतिहास में केजरीवाल पहले ऐसे नेता हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए किसी जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले देश के कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी गिरफ्तारी हुई हैं, जिनमें लालू प्रसाद यादव (बिहार), हेमंत सोरेन (झारखंड), दिवंगत जयललिता (तमिलनाडु), एन. चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश) और ओम प्रकाश चौटाला (हरियाणा) के नाम शामिल हैं। लेकिन इन्होंने गिरफ्तारी से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली शराब घोटाले में 16वीं गिरफ्तारी
अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के तीसरे बड़े नेता हैं, जिनकी दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को अरेस्ट किया जा चुका है। दोनों नेता फिलहाल जेल में हैं। दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने यह 16वीं गिरफ्तारी की है। इससे पहले जांच एजेंसी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस एमएलसी के.कविता को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, पी सरथ चंद्रा, बिनोय बाबू, अमित अरोड़ा, गौतम मल्होत्रा, राघव मंगुटा, राजेश जोशी, अमन ढाल, अरुण पिल्लई, दिनेश अरोड़ा को भी अरेस्ट किया गया है। (ये भी पढ़ें... AAP ने कहा- गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल सीएम बने रहेंगे)
केजरीवाल के समर्थन में उतरा विपक्ष:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पोस्ट- 'असुरी शक्ति' के लिए चुने हुए सीएम को गिरफ्तार करना आम बात हो गई।
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका…
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- अब एक नई क्रांति जन्म लेगी।
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2024
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को…
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पोस्ट- बीजेपी ने इरादे जाहिर किए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 21, 2024
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा- चुनाव से पहले विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है।
The arrest of Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal is outright vicious and part of a callous plot to silence all opposition voices just ahead of the general elections. This exposes the cowardice of those who fear democratic process and calls for collective action to resist abuse…
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) March 21, 2024
सीपीआईएस नेता सीताराम येचुरी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की।
Strongly condemn the arrest of Delhi CM, Shri Arvind Kejriwal by the ED.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 21, 2024
It’s the second sitting CM of the INDIA bloc to be arrested.
Clearly, Modi and the BJP are in panic over people’s rejection in the ongoing elections.
All opposition leaders who defected and joined the BJP…