शराब नीति घोटाला: केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार होने वाले देश के पहले नेता, जानें राहुल से लेकर तेजस्वी तक विपक्ष की प्रतिक्रिया

Arvind Kejriwal Arrest
X
Arvind Kejriwal Arrest
Delhi Excise Policy Case, AAP, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal Arrest, अरविंद केजरीवाल, सीएम केजरीवार गिरफ्तार, दिल्ली शराब घोटाला

CM Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले (Excise Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। देश के राजनीतिक इतिहास में केजरीवाल पहले ऐसे नेता हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए किसी जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले देश के कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी गिरफ्तारी हुई हैं, जिनमें लालू प्रसाद यादव (बिहार), हेमंत सोरेन (झारखंड), दिवंगत जयललिता (तमिलनाडु), एन. चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश) और ओम प्रकाश चौटाला (हरियाणा) के नाम शामिल हैं। लेकिन इन्होंने गिरफ्तारी से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

दिल्ली शराब घोटाले में 16वीं गिरफ्तारी
अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के तीसरे बड़े नेता हैं, जिनकी दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को अरेस्ट किया जा चुका है। दोनों नेता फिलहाल जेल में हैं। दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने यह 16वीं गिरफ्तारी की है। इससे पहले जांच एजेंसी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस एमएलसी के.कविता को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, पी सरथ चंद्रा, बिनोय बाबू, अमित अरोड़ा, गौतम मल्होत्रा, राघव मंगुटा, राजेश जोशी, अमन ढाल, अरुण पिल्लई, दिनेश अरोड़ा को भी अरेस्ट किया गया है। (ये भी पढ़ें... AAP ने कहा- गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल सीएम बने रहेंगे)

केजरीवाल के समर्थन में उतरा विपक्ष:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पोस्ट- 'असुरी शक्ति' के लिए चुने हुए सीएम को गिरफ्तार करना आम बात हो गई।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- अब एक नई क्रांति जन्म लेगी।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पोस्ट- बीजेपी ने इरादे जाहिर किए।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा- चुनाव से पहले विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है।

सीपीआईएस नेता सीताराम येचुरी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story