Fact Check: जया किशोरी के DIOR बैग पर घमासान, क्या यह गाय के चमड़े से बना है? कथावाचक ने कही ये बात

Fact Check Jaya Kishori DIOR Bag: जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी हाल ही में DIOR के एक पर्सनलाइज्ड बैग के साथ देखी गई हैं। जानें क्या है इसकी सच्चाई।;

Update:2024-10-29 14:36 IST
Fact Check Jaya Kishori DIOR BagFact Check Jaya Kishori DIOR Bag
  • whatsapp icon

Fact Check Jaya Kishori DIOR Bag: जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी हाल ही में DIOR के एक पर्सनलाइज्ड बैग के साथ देखी गई हैं। इस बैग को लेकर सोशल मीडिया में  काफी चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का दावा है कि इस बैग में गाय के चमड़े का इस्तेमाल हुआ है। इस विवाद पर हरिभूमि ने फैक्ट चेक के जरिए सच्चाई जानने की कोशिश की है। हमने यह पता लगाने की कोशिश है कि  DIOR अपने उत्पादों में किस प्रकार के मैटेरियल्स इस्तेमाल करता है। आइए, जानते हैं जय किशोरी के बैग के गाय के चमड़े से बने होने का दावा कितना सच है। 

DIOR इन प्रोडक्ट्स का करती है इस्तेमाल
DIOR की ऑफिशियल वेबसाइट पर कंपनी का दावा है कि यह अपने बैग्स बनाने में अलग-अलग प्रकार के मैटेरियल्स का इस्तेमाल करता है। इनमें कॉटन, लैम्बस्किन , जैक्वार्ड (Jacquard), राफिया (Raffia)और कढ़ाईदार कैनवास (Embroidered canvas) शामिल हैं। DIOR के हैंडबैग्स अपनी बेहतरीन कारीगरी और हाई क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं, जिससे ग्राहकों को एक प्रीमियम अनुभव मिलता है।

Fact Check Jaya Kishori DIOR Bag

बड़े ब्रांड्स कम ही करते हैं गाय के चमडे़ का इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ पोस्ट्स में यह दावा किया गया है कि DIOR का यह बैग गाय के चमड़े से बना है। हालांकि, DIOR की आधिकारिक वेबसाइट और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में गाय के चमड़े का साफ तौर पर जिक्र नहीं किया गया है।  DIOR अपने ज्यादातर बैग्स में  प्रीमियम मैटेरियल का ही उपयोग करता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, गाय के चमड़े का उपयोग ऐसी प्रीमियम ब्रांड्स में कम ही देखने को मिलता है, क्योंकि ये ब्रांड खास तौर पर आसानी से उपलब्ध नहीं होने वाले और महंगे मैटेरियल्स से बनाए जाते हैं। 

इस विवाद पर जया किशोरी ने कही ये बात
जया किशोरी की ओर से इस मुद्दे पर स्पष्टिकरण दिया गया है कि यह बैग एक कस्टमाइज्ड बैग है। इस बैग में कहीं भी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस प्रकार के बैग को ग्राहक अपने हिसाब से तैयार करवा सकते हैं। जया किशोरी ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी चमड़े के किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया है और ना ही करूंगी।

DIOR के बैग्स की क्या है प्रोडक्शन प्रोसेस
DIOR अपने बैग्स में उच्च गुणवत्ता के मैटेरियल्स का चयन करता है, ताकि ग्राहकों को एक बेहतर एक्सपीरिएंस मिल सके। कंपनी का दावा है कि वह बारीकी से क्यूरेटेड लैदर और दूसरे मैटेरियल्स का ही उपयोग करती है। इसके अलावा, डिजाइन के हिसाब से बैग्स को एम्ब्रॉएडर्ड लेदर, मखमल, और विशेष प्रकार के टेक्सटाइल्स से सजाया जाता है। हर बैग को एक खास लुक देने लिए डिजाइनर इसमें विशेष तकनीक और डिजाइन शामिल करते हैं।

Fact Check Jaya Kishori DIOR Bag

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों में दम नहीं
यह स्पष्ट नहीं है कि सोशल मीडिया पर चल रहे दावों का आधार क्या है। हालांकि, DIOR प्रोडक्शन प्रोसेस और मैटेरियल के बारे में उपलब्ध जानकारी से यह संकेत मिलता है कि ऐसे दावों में सच्चाई कम है। इसके साथ ही जया किशोरी के बयान से भी यह साफ होता है कि भले ही कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में सिर्फ लेदर का नहीं बल्कि कॉटन जैसे 100% वीगन मैटेरियल का भी इस्तेमाल होता है।

Similar News