FARMER LOAN WAIVER: तेलंगाना सरकार ने किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट मीटिंग के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इसकी घोषणा की। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है और पार्टी ने इसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था। सीएम रेड्डी ने बताया कि 12 दिसंबर 2018 से 9 दिसंबर 2023 के बीच जिन किसानों ने दो लाख रुपये तक का कर्ज लिया है, उन्हें एकमुश्त माफ कर दिया जाएगा। इस योजना से लगभग 40 लाख किसानों को लाभ होगा, जबकि सरकारी खजाने पर 31,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
मुख्यमंत्री बोले- हमने अपना चुनावी दावा निभाया
सीएम रेड्डी ने बताया कि कर्ज माफी का विवरण और पात्रता की शर्तें जल्द ही सरकारी आदेश (जीओ) में प्रकाशित की जाएंगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली केसीआर की बीआरएस सरकार ने एक लाख रुपये की कर्ज माफी के अपने वादे को ईमानदारी से लागू नहीं करके किसानों और खेती को मुश्किल में डाल दिया था। रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार दो लाख रुपये के कृषि ऋण माफी के अपने चुनावी वादे को पूरा कर रही है।
किसानों की हालत सुधारने में मिलेगी मदद
माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के इस ऐलान से तेलंगाना के किसानों को आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी और कृषि क्षेत्र में स्थिरता आएगी। सरकार का यह कदम राज्य में कृषि और किसानों की स्थिति में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इससे पहले कांग्रेस सरकार बनने पर कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था।
झारखंड में भी किसानों को मिली राहत
पिछले हफ्ते झारखंड में भी सरकार ने किसानों का 2 लाख रुपये तक का बिल माफ करने का ऐलान किया था। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा था कि उनकी गठबंधन सरकार किसानों के दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करेगी और फ्री बिजली कोटा को बढ़ाकर 200 यूनिट करेगी।