फारूक अब्दुल्ला की पाक को चेतावनी: गांदरबल में आतंकी हमले के बाद कहा- कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा

Farooq Abdullah warns PAK: नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रपति फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा। पाकिस्तान के हुक्मरान ये समझ लें।;

Update: 2024-10-21 07:45 GMT
Farooq Abdullah warns PAK
फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को पाकिस्तान को चुनौती दी।(फाइल फोटो)
  • whatsapp icon

Farooq Abdullah warns PAK: नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रपति फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को पाकिस्तान को सीधी चुनौती दी। जम्मू कश्मीर के गागानगीर के गांदरबल में आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने यह बात कही। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि पाकिस्तान को भारत में आतंकवाद फैलाना बंद करना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है तो उसे इन गतिविधियों को रोकना ही होगा। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। 

पाकिस्तान को नतीजा भुगतना होगा
बता दें कि हाल ही में अब्दुल्ला की पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने कश्मीर में सरकार बनाई है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वह भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं तो उन्हें इन सभी चीजों को रोकना होगा। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। आइए हम सभी सम्मान के साथ रहें और सफल बनें। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि इन आतंकी हमलों का पाकिस्तान को गंभीर नतीजा भुगतना होगा। 

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे 75 साल में कश्मीर को पाकिस्तान नहीं बना सके तो अब ये कैसे संभव है। यह आतंकवाद को खत्म करने का समय है, वर्ना इसके बहुत ही गंभीर नतीजे होंगे। अगर वह हमारे निर्दोष लोगों को मारेंगे तो बातचीत कैसे होगी। बता दें कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकी हमला हुआ था। श्रीनगर लेह नेशनल हाइवे पर हुए इस हमले में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। 

Similar News