SM Krishna: पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा की हालत गंभीर है। वे पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। एसएम कृष्णा 92 साल के हैं। वे बढ़ती उम्र के चलते कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसी के चलते उन्हें 29 अप्रैल को हॉस्पिटल लाया गया। अभी अस्पताल में क्रिटिकल केयर टीम की देखरेख में हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के हॉस्पिटल ने एक बयान जारी कर कहा है कि मणिपाल अस्पताल में भर्ती एसएम कृष्णा अभी आईसीयू में हैं। उन्हें सभी जरूरी सहायता मुहैया कराई गई हैं। उनका इलाज डॉ. सत्यनारायण मैसूर और डॉ. सुनील कारंत की अगुआई में एक देखभाल टीम कर रही है।
2023 में मोदी सरकार ने पद्म विभूषण से नवाजा
बता दें कि एसएम कृष्णा मनमोहन सरकार में विदेश मंत्री और 1999 से 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। इसके अलावा कृष्णा ने 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र के 19वें राज्यपाल और कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। पिछले साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार ने एसएम कृ्ष्णा को पद्म विभूषण अवॉर्ड दिया था।
6 मई को सिद्धारमैया, खड़गे अस्पताल मिलने पहुंचे
पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अस्पताल पहुंचकर एसएम कृष्णा से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने डॉक्टरों स बात कर पूर्व कांग्रेस नेता की स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। मुलाकात के बाद खड़गे ने कहा था कि मैं उन्हें जल्द ठीक होने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
50 साल कांग्रेस में रहे, 2017 में बीजेपी ज्वाइन कर ली
एसएम कृष्णा कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं, उन्होंने करीब 50 साल तक कांग्रेस के लिए राजनीति की। लेकिन 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। पिछले दिनों भाजपा के सीनियर लीडर एसएम कृष्णा ने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देकर धीरे-धीरे पब्लिक लाइफ से दूरी बना ली थी और राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।