तमिलनाडु के पलक्कड़ में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां केरल एक्सप्रेस ने ट्रैक पर काम कर रहे चार सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी। ये सभी लोग ट्रैक से कचरा उठा रहे थे तभी घटाना घटी। इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, सफाईकर्मी पुल के ऊपर कचरा उठा रहे थे।
इसी दौरान ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सभी सफाईकर्मी पुल से नीचे गिर गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक सफाईकर्मी का शव अभी तक नहीं मिल सका है। आशंका जताई जा रही है कि नदी में गिरने से सफाईकर्मी का शव नहीं मिल रहा है।
पुल पर ट्रैक की सफाई कर रहे थे कर्मचारी
रेलवे पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार (2 नवंबर) को शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से तमिलनाडु के चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम ट्रेन ने दोपहर करीब 3.05 बजे इन कर्मचारियों को टक्कर मार दी। ये सफाईकर्मी रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर शोरानूर पुल के पास रेलवे ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे। रेलवे की तरफ से सफाई के काम में लगाए गए कर्मचारी टक्कर के कारण ट्रैक से नीचे गिर गए।
चौथे शव की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि तीन शवों को बरामद कर लिए गया, लेकिन चौथे शव का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके भारतपुझा नदी में गिरने का संदेह है। रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है। शोरानूर रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "हो सकता है कि कर्मचारियों ने ट्रेन को आते हुए नहीं देखा हो, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन आगे की जांच जारी है।"
बहराइच में मालगाड़ी से कटकर दो महिलाओं की मौत
लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मालगाड़ी से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई थी। जरवल रोड थानाक्षेत्र में झुकिया गांव की शाहजहां (42) और सलमा (40) रेलवे ट्रैक पार कर खेतों में नित्य क्रिया हेतु गई थीं। वापसी में वे ट्रेन की आवाज सुनकर दूसरे ट्रैक के बीच रुक गईं और ट्रेन के निकलने का इंतजार करने लगीं।
इसी बीच, जिस ट्रैक पर दोनों खड़ी थीं, उसी पर एक अन्य ट्रेन (मालगाड़ी) आ गई। मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जरवल रोड थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में दो और खानयार में एक आतंकी को जवानों ने मार गिराया; सेना का ऑपरेशन जारी