Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ पर गौतम अडानी ने जताया शोक, पीड़ितों की मदद का दिया भरोसा

Maha Kumbh stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।;

Update:2025-01-29 16:59 IST
महाकुंभ में मची भगदड़ पर गौतम अडानी ने जताया शोक।Gautam Adani on Kumbh accident
  • whatsapp icon

Maha Kumbh stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

अडानी ग्रुप करेगा पीड़ित लोगों की मदद
गौतम अडानी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में हुई इस हृदयविदारक घटना से हम सभी बहुत दुखी हैं। हम दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि अडानी परिवार और समूह प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगा।

संगम स्नान करने के दौरान महाकुंभ में मची भगदड़?
मौनी अमावस्या और द्वितीय शाही स्नान के अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा-यमुना के संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे कई लोग हताहत हो गए।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी जताया दुख
पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा, "यह घटना अत्यंत दुखद है। प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है।"

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।''

Similar News