Gujarat ATS arrest: गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वैड (ATS) ने सोमवार को 4 आईएसआईएस (ISIS) आतंकवादियों को अहमदाबाद एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया। चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं। गुजरात एटीएस संदिग्ध आतंकियों को पूछताछ के लिए किसी अनजान जगह पर ले गई है। यह चारों आतंकी अहमदाबाद एयरपोर्ट क्यों पहुंचे थे इसके बारे में अब तक एटीएस की ओर से कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई
आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अहमदाबाद में IPL की क्वालिफायर और एलमिनेटर मैच होने वाले हैं।इन मैचों में शामिल होने वाली टीमें अहमदाबाद पहुंचने लगी हैं। ऐसे में इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है कि ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। एटीएस की ओर से चारों आतंकियों की तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आतंकी चेन्नई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे थे और पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे।
Gujarat ATS arrests four ISIS terrorists at Ahmedabad airport. All four accused are Sri Lankan nationals.
— ANI (@ANI) May 20, 2024
(Photo source: Gujarat ATS) pic.twitter.com/zsoA2PIWNH
मार्च में भी गिरफ्तार किए गए थे दो आतंकी
बता दें कि इसी साल मार्च में आईएसआईएस के दो बड़े आतंकियों को बांग्लादेश बॉर्डर पार कर भारत में घुसने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आईएसआईएस कैडरों की पहचान उत्तराखंड के देहरादून निवासी हरीश अजमल फारूखी उर्फ हरीश अजमल फारूखी और हरियाणा के पानीपत निवासी अनुराग सिंह उर्फ रेहान के रूप में की गई थी।
#WATCH | Ahmedabad: Gujarat ATS arrests four ISIS terrorists at Ahmedabad airport. All four accused are Sri Lankan nationals. https://t.co/5kkwHjK9Gd pic.twitter.com/vbhh3esN7A
— ANI (@ANI) May 20, 2024
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी
इसी महीने 4 तारीख को अहमदाबाद की कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस ने पाकिस्तानी एंगल होने का खुलासा किया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि यह धमकी ईमेल के जरिए पाकिस्तान के किसी सैन्य अड्डे से भेजा गया था। किसी तोहिक लियाकत नामक पाकिस्तानी शख्स ने यह ईमेल भेज था।