कार्रवाई: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की तलाश में जुटी गुरुग्राम पुलिस, जानिए किस मामले में दर्ज हुई FIR

Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की एक मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस को तलाश है। दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ धमकी देने और रंगदारी मांगने को लेकर मामला भी दर्ज किया है। आरोप है कि अनमोल बिश्नोई ने विदेश में बैठक भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को धमकी दी है।
गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सतपाल के तंवर को जिम्बाब्वे और केन्या के फोन नंबर से फोन आया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से बैठकर अपना गैंग चला रहा है। उसने वहीं से बैठकर सतपाल तंवर को धमकी दी है।
पुलिस फिलहाल अनमोल बिश्नोई की आवाज की जांच कर रही है। ताकि मामला साफ हो पाए कि फोन पर जिस शख्स की आवाज सुनाई दे रही है वो अनमोल बिश्नोई ही ह या किसी दूसरे की है।
अनमोल के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (salman Khan) के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू कर दी है। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई फिलहाल अमेरिका में है। ऐसे में उसे भारत लाने के लिए मुंबई पुलिस के अधिकारी अमेरिकी अथॉरिटी के अब संपर्क में हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। साथ ही विदेश में उसकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। वारंट के अलावा, पुलिस को अनमोल को लाने के लिए प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने के लिए अदालती दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियों की आवश्यकता होती है।
कौन है अनमोल बिश्नोई?
अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। वह भी अपने बड़े भाई की तरह ही जुर्म की दुनिया में एक्टिव है। बताया जाता है कि वह अमेरिका और कनाडा से अपने गैंग को चला रहा है। अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए ने कुछ दिन पहले ही 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा है। पुलिस के अनुसार मुंबई के बांद्रा में 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कथित रूप से अनमोल का हाथ माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों की कायराना हरकत, संडे बाजार में किया ग्रेनेड हमला; धमाके में 10 लोग घायल
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS