Guwahati Boy Search: गुवाहाटी में बाढ़ के बीच पानी में बहे बच्चे के पिता की मर्माहत करने वाले कहानी सामने आई है। अपने आठ साल के बेटे अविनाश की तलाश (Guwahati Boy Search) में हीरेलाल सरकार ने हार नहीं मानी । तीन दिन तक नाले में बह गए अपने बेटे को ढूंढने के लिए हीरेलाल दिन-रात मेहनत करते रहे।रविवार को आखिरकार राज्य सरकार ने सर्च ऑपरेशन चलाया। बच्चे का शव ढूंढ़ लिया गया। बच्चे के पिता ने शव की पहचान कर ली।
लोहे की छड़ लेकर नाले में बेटे को तलाश रहा पिता
लगातार हो रही बारिश के बावजूद हीरेलाल लोहे की एक छड़ लेकर बीते दिनों से सीवेज में अपने बेटे की तलाश करते रहे। लेकिन बहुत ढूंढने के बावजूद उन्हें अपना बेटा नहीं मिल सका। तीन दिनों की मशक्कत के बाद अपने बेटे की चप्पल ही ढूंढ सके। हीरेलाल इसके बाद इन चप्पलों को लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिसकर्मियों को अपने बेटे का चप्पल देकर उसे ढूंढने की गुहार लगाई। पिता की गुहार के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
'मैं बस बेटे का चप्पल ही ढूंढ पाया...'
मीडिया से बातचीत के दौरान हीरेलाल की आंखें नजरों के सामने बह चुके अपने बच्चे को याद कर आंसू छलक उठे। हीरेलाल ने भरी हुई आवाज में कहा कि, "मैंने लोहे की छड़ से अपने बेटे की बहुत तलाश की और मैं बस अपने बेटे की चप्पलें ही खोज पाया। मैं संभवतः एक छड़ के सहारे उसे नहीं ढूंढ सकता। सरकार के पास मशीनरी है, उन्हें मेरे बेटे को ढूंढना चाहिए। बता दें कि हीरेलाल का बेटा अविनाश अपने पिता की स्कूटर से फिसलकर नाले में गिर गया था। इसके बाद से ही उसका अता पता नहीं है।
सरकार ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
एक पिता की मार्मिक गुहार जब राज्य सरकार के पास पहुंची तो हीरेलाल के बेटे को ढूंढने में मदद करने के लिए एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसमें कई एजेंसियों को शामिल किया गया है। स्निफर डॉग्स, सुपर सकर्स और खुदाई मशीनें तैनात की गई। अधिकारियों ने बताया कि नाले के कुछ हिस्सों को उठाया गया ताकि बच्चे को ढूंढा जा सके। हीरेलाल और उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) से भी मुलाकात की। सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने बच्चे को ढूंढ़ने के अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
असम में बाढ़ से बीते 24 घंटे में 6 की मौत
असम में बाढ़ (Floods in Assam) ने पिछले 24 घंटों में छह लोगों की जान ले ली है जबकि 23 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। गुवाहाटी में अनिल नगर, नबीन नगर और रुक्मिणिगांव में चौथे दिन भी पानी भरा हुआ है जबकि ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस साल असम में अब तक बाढ़ के कारण 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।