Hanuman Spotted: अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बाद एक अनोखा मामले सामने आया। एक बंदर ने भी नवनिर्मित राम मंदिर में दर्शन किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के ठीक एक दिन बाद एक बंदर मंदिर के गर्भगृह में घुस गया। यह बंदरा वहां तक पहुंच गया जहां पर राम लला की मूर्ति प्रतिष्ठित है। ऐसा कहा गया कि हनुमान जी स्वयं रामलला का दर्शन करने पहुंचे थे। हालांकि,जल्द ही पता चला कि यह इकलौता ऐसा मामला नहीं था, देश भर के राम मंदिरों में इस तरह की घटनाएं घटी हैं।
क्या हनुमानजी तीर्थ यात्रा पर निकले हैं?
देश में करीब पांच सौ साल के बाद अयोध्या में भगवान राम की वापसी का जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में मंदिरों में बंदरों का आकर भगवान के दर्शन करने की घटनाओं को भगवान राम और हनुमान के संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि हनुमान जी अपने भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए तीर्थयात्रा करने निकल पड़े हैं। यही वजह है कि न सिर्फ अयोध्या में बल्कि देश के अलग-अलग जगहों पर श्रीराम के मंदिरों में बंदर को देखा जा रहा है।
महाराष्ट्र से सामने आया मंदिर में पहुंचे बंदर का नया वीडियो
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक बंदर को भक्तों से भरे मंदिर के अंदर भगवान की चौकी पर चढ़ते हुए देखा जा रहा है। कथित तौर पर महाराष्ट्र के लोनावाला में, बंदर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों तक पहुंचने के लिए उनकी चौकी पर चढ़ गया। यह देखकर वहां मौजूद भक्त दंग रह गए और इस बंदर को देखकर हाथ जोड़ने लगे। साथ ही श्रद्धापूर्वक 'जय श्री राम' और 'जय श्री हनुमान' के नारे लगाने लगे।
On the day of consecration of Ramalla in Ayodhya on 22 Jan 2024, a monkey
— SK Chakraborty (@sanjoychakra) January 31, 2024
visited the Shri Ram Temple in Lonavala, Maharashtra.
The monkey who came to the temple did not touch the bananas and anything given to eat, he quickly sat near Shri Ram, touched the feet of Lord Shri… pic.twitter.com/9NdVp2wa7C
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे ऐसे वीडियो
महाराष्ट्र में मंदिर में बंदर के रूप में हनुमान जी की आने की घटना को सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट के साथ लिखा गया है कि मंदिर में आए बंदर ने केले या खाने के लिए दी गई किसी भी चीज को नहीं छुआ, वह झट से श्री राम के पास बैठ गया, भगवान श्री राम के पैर छुए और चला गया। इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर अपनी तरह-तरह कीह प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Bajrang Bali himself came to seek blessings from Prabhu. He climbed, touched the feet of Prabhu Ram and then came down.
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) January 23, 2024
Sanatan is beautiful 😍 🙏🏻🙏🏻🚩🚩🚩#JaiShreeRaam #RamMandir #HanuManForShreeRam #Ayodhya #AyodhaRamMandir
pic.twitter.com/dbQ4BEn2yP
कर्नाटक के लक्ष्मेश्वर मंदिर में दिखे हनुमानजी!
यह सिलसिला यहीं नहीं थमा है। बंदर के राम मंदिर में आने की एक और घटना कर्नाटक से भी सामने आई है। जिस दिन अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, उसी दिन यानी 22 जनवरी को ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया। इसमें एक लंगूर को भक्तों की भीड़ के बीच श्री राम नाम-जप के लिए बनाई गई यज्ञ वेदी की ओर जाता हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह मनमोहक दृश्य कर्नाटक के लक्ष्मेश्वर मंदिर में नजर आया।
#Gadag
— Raghu Koppar (@raghukoppar) January 22, 2024
A Hanuman langur visited Lakshmeshwar temple during lord Rama naam japa and performed namaskar, devotees raised jai shree Rama slogans.@NewIndianXpress @Cloudnirad @ramupatil_TNIE @XpressBengaluru @AmitSUpadhye @pramodvaidya06 @HiremathTnie @KiranTNIE1 pic.twitter.com/PFWkJ8L4fa
मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भी बताई थी एक कहानी
बता दें कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिमा को बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भी एक रोचक घटना साझा की थी। उन्होंने इंडिया टीवी से एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे जब वह मूर्ति बना रहे थे तो एक बंदर उनके पास आया करता था। अरुण योगीराज ने बताया कि उन्होंने जब तक मूर्ति बनाई यह बंदर हर शाम 4 से 5 बजे के बीच उनके पास आकर बैठ जाता। एक बार जब अरुण योगीराज ने मूर्ति को प्लास्टिक से ढक दिया तो बंदर ने दरवाजे पर दस्तक देनी शुरू कर दी। अरुण योगीराज ने बात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भी बताई थी।