Himachal Factory Fire: हिमाचल की परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग; 5 मजदूर PGI रेफर, देखें वीडियो

Himachal Factory Fire: हिमाचल में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; 19 मजदूर झुलसे, 22 लापता, दमकल गाड़ियां बुझा रहीं आग;

Update: 2024-02-02 13:25 GMT
Himachal Factory Fire
Himachal Factory Fire
  • whatsapp icon

Himachal Factory Fire: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में कॉस्मेटिक फैक्ट्री (Baddi Factory Fire) में आग लगी है। यहां पर कारखाने में 19 मजूदर आग में झुलस गए हैं। दमकल की 50 के करीब  गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं।

30 मजदूरों को निकाल बाहर
कॉस्मेटिक फैक्ट्री से 30 मजदूरों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है। 25 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 5 को चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है।

प्रशासन ने जारी की घायलों की सूची

घायलों की सूची

एनडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी
बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की 40 सदस्यों की टीम भी मौके पर राहत बचाव में जुटी है। अब तक 32 घायल लोगों को रेस्क्यू किया गया है। पांच घायलों को पीजीआई भेजा गया है।

आग लगने की वजह साफ नहीं
जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल नगरी बद्दी के झाड़माजरी की यह घटना है। दोपहर के करीब यहां पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी। इसमें बड़ी संख्या में मजदूर फंसे गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। 

Similar News