Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के उत्तरी राज्य में रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप मंगलवार (7 जनवरी) शाम 5:14 बजे आया। इससे कुछ घंटे पहले तिब्बत और भारत के कुछ हिस्सों में धरती डोलने की खबर आई थी। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद तिब्बत में करीब 95 लोगों की जान चली गई।
मंडी रहा भूकंप का केंद्र
भूकंप के झटके जमीन से 5 किलोमीटर नीचे महसूस किए गए, जबकि इसका केंद्र राज्य के मंडी जिले के पास था। भूकंप के बाद अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के अनुसार, भूकंप भूकंपीय क्षेत्र चार और पांच में आता है। भूकंप के लिहाज से मंडी, चंबा, कांगड़ा, लाहौल और कुल्लू बेहद संवेदनशील इलाकों में शामिल हैं।
EQ of M: 3.4, On: 07/01/2025 17:14:35 IST, Lat: 31.41 N, Long: 76.89 E, Depth: 5 Km, Location: Mandi, Himachal Pradesh.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 7, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/MBOP3SnHA1
तिब्बत में 95 लोगों की मौत
मंगलवार को सुबह 9:05 बजे (Beijing Time) तिब्बत के डिंगरी काउंटी में भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सेवा ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई। तेज भूकंप की चपेट में आने से 95 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 130 लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों को भी हिलाकर रख दिया।
तिब्बत में राहत बचाव कार्य जारी
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में तबाही के बाद, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने घायलों के उचित उपचार का भी आदेश दिया। एक बयान जारी करते हुए, चीनी राष्ट्रपति ने अधिकारियों से प्रभावित निवासियों के उचित पुनर्वास के लिए काम करने को भी कहा। भूकंप के बाद चीन भूकंप प्रशासन ने लेवल-II इमरजेंसी सर्विस शुरू की और आपदा राहत प्रयासों में सहायता के लिए अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा।