Logo
Himachal Pradesh Mandi protest: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की।

Himachal Pradesh Mandi protest: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विभिन्न हिंदू संगठनों ने मंडी शहर से सकोड़ी चौक तक विरोध रैली निकाली। प्रदर्शनकारी अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ सड़क पर उतर आए और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी ‘हिमाचल ने ठाना है, देवभूमि को बचाना है’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने की बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश
इस प्रदर्शन के दौरान स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सकोड़ी चौक की ओर बढ़ने से रोकने के लिए पहले ही बैरिकेडिंग कर रखी थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस को मजबूरन पानी की बौछार करनी पड़ी।

ये भी पढें: Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का फेलियर; अधूरे वादे और नशीली दवाओं का खतरा बढ़ा

मुख्यमंत्री सुक्खू की शांति बनाए रखने की अपील
इस मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य की शांति और सद्भावना किसी भी कीमत पर बिगड़नेसरकार इस मामले पर नजर रख रही है और अवैध निर्माण के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की हिंसा से दूर रहने की अपील की।

ये भी पढें: Explainer: क्या है संजौली मस्जिद विवाद, जिसके खिलाफ हिंदू संगठन कर रहे हैं प्रदर्शन

सकोड़ी चौक पर कड़ी सुरक्षा, हिंसा की खबर नहीं
सकोड़ी चौक, जहां रैली का समापन होना था, वहां पुलिस ने पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। पुलिस की कई टीमें तैनात थीं, और पूरे इलाके में बैरिकेड्स लगाए गए थे ताकि प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति काबू में है और अब तक कोई बड़ी हिंसा की खबर नहीं है।

ये भी पढें: शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण पर बवाल: हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन, बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस से झड़प, लाठी चार्ज

शिमला में भी दो दिन पहले हुआ था ऐसा प्रदर्शन
इससे पहले शिमला के संजौली इलाके में भी इसी तरह अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था। वहां भी हिंदू संगठनों और स्थानीय निवासियों ने मस्जिद परिसर में हो रहे अवैध निर्माण का विरोध किया था। शिमला में भी स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, जब प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार और लाठीचार्ज करना पड़ा था।

हिमाचल में बढ़ते अवैध निर्माण से हिंदू संगठन नाराज
हिंदू संगठनों का आरोप है कि हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर मस्जिदों का अवैध निर्माण हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन को ऐसे निर्माण पर तत्काल रोक लगानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। संगठनों का कहना है कि हिमाचल देवभूमि है और यहां की संस्कृति और धार्मिक धरोहर को बचाए रखने के लिए अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

राज्य सरकार हिमाचल में अवैध निर्माण रोके: कंगना रनौत
मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "हिमाचल प्रदेश की शांति और संस्कृति को बिगाड़ने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि वह अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाए और देवभूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाई
प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। मंडी के सकोड़ी चौक और दूसरे संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5379487