Himachal Rajya Sabha Election result: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में अप्रत्याशित नतीजे सामने आए हैं। प्रदेश में महज 25 विधायकों वाली पार्टी के कैंडिडेट हर्ष महाजन जीत गए। वहीं, 40 विधायकों वाली कांग्रेस के कैंडिडेट अभिषेक मनु सिंघवी को हार का मुंह देखना पड़ा। दरअसल 6 कांग्रेसी विधायकों की क्रॉस वोटिंग के कारण यह स्थिति पैदा हुई।
कैसे हुआ विजेता का ऐलान?
6 कांग्रेसी विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी के कैंडिडेट हर्ष महाजन के पक्ष में वोट दिया। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही 34-34 सीटें मिलीं। ऐसे में मटकी में पर्ची डालकर विजेता का चयन करने का फैसला किया गया। पर्ची निकालने पर हर्ष महाजन का नाम निकला और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।
हार के बाद क्या बोले अभिषेक मनु सिंघवी?
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मुझे हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के लिए कैंडिडेट बनाने के लिए मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, सोनिया गांधी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं हर्ष महाजन जी को भी बधाई देना चाहता हूं, उन्हें जीत मिली है। जिन 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की वह कल शाम तक हमारे साथ थे। कल रात के डीनर तक साथ थे। मैं उन्हें भी बधाई देना चाहता हूं क्योंकि आज मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं फिर लौटूंगा, शाखों पर खुशबू बनकर।
हिमाचल में नतीजे से पहले हुआ हंगामा
वोटिंग सुबह 9 बजे शुरू हो गई। शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। गिनती पूरी होने पर देर शाम से नतीजों की घोषणा शुरू हुई। नतीजों से पहले हिमाचल प्रदेश में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई। विवाद बढ़ने पर काउंटिंग थोड़ी देर के लिए राेक दी गई। इसके बाद मटकी से पर्ची निकालकर नतीजे पर फैसला गया। पर्चा बीजेपी कैंडिडेट हर्ष महाजन के नाम का निकला और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।