IAF Airshow: देश के लिए अपनी जान देने वाले बलों और उसके पायलटों को सम्मानित करने के लिए, भारत हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाता है। इस बार चेन्नई का मरीना बीच रविवार को भारतीय वायुसेना के एयर शो के लिए पूरी तरह तैयार है। आठ अक्टूबर को सुबह 11 बजे यह शो शुरू होगा और दोपहर 1 बजे समाप्त होगा। यह 1932 में स्थापित सेनाओं के 92वें उत्सव का प्रतीक है। आज हम आपको भारतीय वायु सेना से जुड़ी 10 बातें बताते हैं।
यहां कुछ प्रमुख तथ्य दिए जा रहे हैं...
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। वायुसेना प्रमुख -एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह, मुख्य सचिव एन. मुरुगानंदम भी उपस्थित रहेंगे।
- कार्यक्रम का मुख्य मंच विवेकानंद हाउस के सामने स्थापित किया जाएगा, मरीना बीच का पूरा हिस्सा हवाई प्रदर्शन देखने के लिए जनता के लिए खुला रहेगा। विमान लाइटहाउस से भारतीय नौसेना स्टेशन (आईएनएस) अड्यार की ओर उड़ान भरेगा।
- हवाई प्रदर्शन में स्वदेशी तेजस और प्रतिष्ठित सुखोई-30 सहित कई विमान शामिल होंगे। आकाश गंगा टीम, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (एसकेएटी), सारंग टीम, चेतक, एचटीटी -40, राफेल, डकोटा, पिलाटस पीसी -7, हार्वर्ड, C-295, DO-228, AEW@C, Mig-29, IL-78, मिराज, P8i और जगुआर भी मरीना में प्रदर्शन करेंगे।
- मरीना एयरशो में 72 विमान शामिल होंगे, जो सुलूर, तंजावुर, अराकोणम और बेंगलुरु से आएंगे। यहां पर उपस्थित लोगों को फॉर्मेशन एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण और हेलीकॉप्टर एरोबेटिक टीम सारंग का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा।
- पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयर वाइस मार्शल के प्रेम कुमार ने कहा कि एयर शो में अनुमानित 15 लाख उपस्थित लोगों के साथ, भारतीय वायुसेना का लक्ष्य इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराना है।