Deputation: IAS संदीप पौंड्रिक और देवेश चतुर्वेदी को केंद्र सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी, MP कैडर के दो अधिकारी भी दिल्ली गए

IAS Central Deputation: बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक और यूपी कैडर के सीनियर IAS डॉ देवेश चतुर्वेदी को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आईएएस संदीप पौंड्रिक लोह अयस्क मंत्रालय और डॉ देवेश केंद्रीय कृषि मंत्रालय में सचिव बनाए गए हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
कौन हैं आईएएस संदीप पौंड्रिक
संदीप पौंड्रिक बिहार कैडर के आईएएस अफसर हैं। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के अफसर हैं। काफी तेज तर्रार माने जाते हैं। 2022 से बिहार में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। वह आईडा की जिम्मेदारी भी निभा रहें हैं। 31 अक्टूबर 2028 को सेवानिवृत होंगे।
कौन हैं आईएएस देवेश चतुर्वेदी
डॉ देवेश चतुर्वेदी यूपी कैडर के आईएएस हैं। उत्तर प्रदेश में वह कृषि उत्पादन आयुक्त के अलावा कृषि और नियुक्ति व कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे थे। वह 1989 बैच के IAS हैं। डॉ देवेश चतुर्वेदी की पहचान कर्मठ अफसर के तौर पर हैं। राज्य सरकार ने केंद्र में तैनाती के लिए एनओसी दे दी है।
MP कैडर के दो IAS भी दिल्ली भेजे गए
भोपाल संभाग के आयुक्त पवन शर्मा और वित्त विभाग के सचिव अजीत कुमार भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने बुधवार, 7 अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी किया है। एमपी कैडर के 4 अफसरों के कामों में बदलाव किया गया है। अजीत कुमार इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर और पवन शर्मा रक्षा विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए हैं।
IAS एसपी गोयल भी जाएंगे
उत्तर प्रदेश के एक और IAS एसपी गोयल की भी केंद्र में तैनाती तैयारी है। वह अभी CM योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव हैं। केंद्र में तैनाती के लिए योगी सरकार ने एनओसी दे दी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS