Bank Holidays: बैंकों में हर शनिवार-रविवार रहेगी छुट्टी? जानिए IBA के प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की राय

Bank Holiday
X
अभी बैंकों में रविवार के अलावा हर माह दूसरे व चौथे शनिवार को अवकाश दिया जा रहा है।
IBA Proposal bank holiday on every satruday and sunday finance ministry Reaction

5 Day Working Weeek: देशभर के बैंकों में प्रत्येक शनिवार और रविवार को छुट्टी रखने का प्रस्ताव केंद्रीय वित्त मंत्रालय को मिला है। भारतीय बैंक संघ (IBA) शनिवार को आधिकारिक अवकाश रखने के साथ-साथ 5 डे वर्किंग वीक (5 Day Working Weeek) की मांग लंबे वक्त से कर रहा है। बुधवार को शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद में बताया कि हमें भारतीय बैंक संघ की ओर से हफ्ते में 5 दिन कामकाज का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उचित समय आने पर इस मामले में विचार करेंगे।

2015 से दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश

बैंकिंग सिस्टम में 2015 से हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश रखा जा रहा है। इससे पहले बैंकों में प्रत्येक शनिवार को आधा दिन कामकाज होता था। लेकिन अब बैंक कर्मचारी हर शनिवार को छुट्टी की मांग उठ रहे हैं। ऐसा हुआ तो पब्लिक सेक्टर बैंकों में हप्ते में सिर्फ 5 दिन कामकाज होगा। इससे बैंक कर्मचारियों को फायदा होगा, लेकिन बैंकों की कार्यप्रणाली में बदलाव कर कामकाज के कुछ घंटे बढ़ाए जा सकते हैं।

बैंकिंग सेक्टर के 15 लाख लोगों को फायदा

भारतीय बैंकिंग सेक्टर 15 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है। इसमें पब्लिक और प्राइवेट बैंक, देश में मौजूद विदेशी बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और वित्तीय संस्थान शामिल हैं। फिलहाल भारतीय बैंक संघ यानी IBA इन सबका प्रतिनिधित्व कर रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story