Logo
In Pics Jagannath Mandir corridor: ओडिशा के पुरी में 943 करोड़ रुपए की लागत से जगन्नाथ मंदिर कॉरीडोर बनकर तैयार हो चुका है। इसके बाद पुरी चमक उठा है। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की कई मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं।

In Pics Jagannath Mandir corridor:ओडिशा के पुरी में 943 करोड़ रुपए की लागत से जगन्नाथ मंदिर कॉरीडोर बनकर तैयार हो चुका है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 17 जनवरी को इस मंदिर कॉरीडोर का उद्घाटन किया। इस दौरान पुरी के राजा दिब्यसिंह देबा भी उनके साथ मौजूद रहे। इस कॉरीडोर के बन जाने के बाद पुरी बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। रात के समय तो पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के आसपास का इलाका जगमग हो उठता है। इसकी कई मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं। आईए देखते हैं पुरी मंदिर की 10 खूबसूरत तस्वीरें। 

In Pics Jagannath Mandir corridor
 पुरी के जगन्नाथ मंदिर की बाहरी दीवार के चारों और एक गलियारा बनाया गया है।
In Pics Jagannath Mandir corridor
पुरी का जगन्नाथ मंदिर रात में बेहद सुंदर नजारा पेश करता है।
In Pics Jagannath Mandir corridor
कॉरीडोर बनने के बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर का एरियल व्यू काफी मनमोहक है।
In Pics Jagannath Mandir corridor
पुरी के जगन्नाथ मंदिर कॉरीडोर के तहत 10 मीटर लंबा सार्वजनिक सुविधा क्षेत्र तैयार किया गया है।
In Pics Jagannath Mandir corridor
पुरी के जगन्नाथ मंदिर के चारों ओर श्रीमंदिर परिक्रमा पथ बनाया गया है
In Pics Jagannath Mandir corridor
जगन्नाथ मंदिर कॉरीडोर बनने से पुरी में पयर्टन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
In Pics Jagannath Mandir corridor
जगन्नाथ मंदिर कॉरीडोर के तहत 4 लेन वाले श्री सेतु नामक ट्रम्पेट ब्रिज का निर्माण किया गया है।
In Pics Jagannath Mandir corridor
जगन्नाथ मंदिर कॉरीडोर में 5 मीटर लंबा ग्रीन बफर जोन भी बनाया गया है।
In Pics Jagannath Mandir corridor
ओडिशा कैबिनेट ने अक्टूबर 2019 में पुरी के जगन्नाथ मंदिर कॉरीडोर परियोजना को मंजूरी दी थी।
In Pics Jagannath Mandir corridor
कॉरीडोर का डिजाइन ऐसा है कि परिक्रमा करते हुए इस भव्य मंदिर का बेहतर नजारा भी देखा जा सकेगा।
5379487