Independence Day 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान लाल किले से कहा केंद्र सरकार देश में ऐसी शिक्षा प्रणाली बनाना चाहती है, जिससे युवाओं को पढ़ाई के लिए विदेश न जाना पड़े। अगले पांच वर्षों में देश में मेडिकल सीटें 75,000 तक बढ़ाई जाएंगी।
स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों के हिट में फैसला
पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ने पिछले एक दशक में मेडिकल सीटें बढ़ाकर लगभग एक लाख कर दी हैं, लेकिन अभी भी हर साल लगभग 25,000 छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं। मेडिकल सीटें और बढ़ाने के फैसले से इन छात्रों को मदद मिलेगी।
कौशल भारत कार्यक्रम में तेजी
पीएम मोदी ने कहा कि आज, हम दुनिया में बदलाव देख रहे हैं और कौशल का महत्व बहुत बढ़ गया है। हम उद्योग 4.0 को ध्यान में रखते हुए कौशल को एक नई शक्ति देना चाहते हैं, और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हमने कौशल भारत कार्यक्रम को बहुत ही तेजी से लागू किया है बड़े पैमाने पर, और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट भी बढ़ाया गया है।
पीजी सीटों में 133 प्रतिशत की वृद्धि
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में मेडिकल कॉलेजों में 88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 2014 से पहले 387 से बढ़कर 2024 में 731 हो गई है। इसके अलावा, एमबीबीएस सीटों में 118 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2014 से पहले 51,348 से जुलाई 2024 में 1,12,112 हो गई। मंत्रालय ने यह भी कहा कि पीजी सीटों में 133 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 2014 से पहले 31,185 से अब 72,627 हो गई है।
बच्चों के पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 भी एक स्वस्थ भारत होना चाहिए और एक स्वस्थ भारत के लिए, हमें अभी से आज के बच्चों के पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसलिए, हमने विकसित भारत के पहले चरण के रूप में एक पोषण अभियान शुरू किया है। बजट 2024 का जिक्र करते हुए, पीएम मोदी ने भारत के युवाओं को प्रशिक्षित करने और दुनिया की कौशल राजधानी बनने के लिए सरकार द्वारा घोषित ऐतिहासिक पहल पर भी प्रकाश डाला।