Logo
India slams Canada: भारत ने कनाडा पर फ्रीडम ऑफ स्पीच पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। साथ ही इंडियन कांसुलर शिविरों के लिए सुरक्षा न मिलने पर चिंता जताई है।

India slams Canada: भारत ने कनाडा पर फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि कनाडा, फ्रीडम ऑफ स्पीच को बढ़ावा देने का दावा करता है, लेकिन इसका पालन नहीं करता है। कनाडा ने ऑस्ट्रेलिया टुडे नामक वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। इस वेबसाइट ने हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस मीट से जुड़ी खबरों को पब्लिश किया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने  कनाडा पर सवाल उठाए थे।  इससे पहले भी कनाडा में भारतीय कांसुलर शिविरों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली है।

भारतीय कांसुलर शिविरों को नहीं मिल रही सुरक्षा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय मिशनों द्वारा आयोजित कांसुलर शिविरों के दौरान कनाडा में भारतीय अधिकारियों को धमकियां मिल रही हैं। कई शिविरों को सुरक्षा कारणों से रद्द करना पड़ा। जायसवाल ने कहा कि पिछले साल से भारतीय राजनयिकों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। कनाडा सरकार के तरफ से इन शिविरों की सुरक्षा में सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से जो दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया टुडे के ब्लॉक होने पर कही ये बात
कनाडा में ऑस्ट्रेलिया टुडे की वेबसाइट को ब्लॉक करने पर भी भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। जायसवाल ने कहा कि, इस मीडिया आउटलेट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण किया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस घटना ने कनाडा के दोहरे मापदंड को उजागर किया है। भारत का मानना है कि कनाडा में उन लोगों को राजनीतिक स्थान दिया जा रहा है, जो भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल हैं।

भारतीय राजनयिकों पर बढ़ते दबाव पर जताई चिंता
विदेश मंत्रालय ने भारत ने कनाडा में भारतीय राजनयिकों पर हो रहे हमलों और उन्हें परेशान किए जाने की घटनाओं पर भी चिंता जताई है। जायसवाल ने बताया कि भारतीय राजनयिकों को धमकियां दी जा रही हैं, उन पर निगरानी रखी जा रही है। इन सभी मामलों को भारत ने गंभीरता से उठाया है और उम्मीद जताई है कि कनाडा इस पर उचित कदम उठाएगा। 

5379487