Logo
कनाडा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश का आरोप लगाया था। इस पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है।

भारत सरकार ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने वाली कनाडा सरकार को कड़ा जवाब दिया है। कनाडा के उच्चायुक्त को तलब कर भारत ने यह विरोध जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसकी पुष्टि की है।

जायसवाल ने कहा, "हमने 29 अक्टूबर, 2024 को ओटावा में सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्थायी समिति की कार्यवाही के संदर्भ में एक राजनयिक नोट सौंपा था।' क्योंकि कनाडा ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश के पीछे थे।

द्विपक्षीय संबंधों पर होगा असर 
जायसवाल ने कहा, " हमने अपने नोट में साऱ किया है कि भारत सरकार उप मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के समक्ष भारत के केंद्रीय गृह मंत्री के बारे में किए गए बेतुके और निराधार संदर्भों का कड़े शब्दों में विरोध करती है।" विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकतों से दोनों देशों के बीच संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा।" रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की धरती पर सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश के पीछे थे।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में बिजली संकट: अडाणी प्लांट ने पावर सप्लाई घटाई, 846 मिलियन डॉलर का पेमेंट बकाया

कनाडा ने अमेरिका को दी जानकारी
कनाडा के विदेश उप मंत्री डेविड मॉरिसन ने संसदीय पैनल को बताया कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट से कहा कि अमित शाह इन साजिशों के पीछे थे। बुधवार को अमेरिका ने अमित शाह के खिलाफ कनाडा के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बयान को "चिंताजनक" बताया था। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोप चिंताजनक हैं और हम उन आरोपों के बारे में कनाडा सरकार से संपर्क जारी रखेंगे।"

भारत को बदनाम करने की साजिश: जायसवाल
राजधानी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह खुलासा कनाडा सरकार के आला अधिकारियों ने भारत को बदनाम करने और अन्य देशों को प्रभावित करने की एक सोझी-समझी रणनीति के तहत अंतरराष्ट्रीय मीडिया को जानबूझकर निराधार आरोप लीक किए और यह केवल उस दृष्टिकोण की पुष्टि करता है, जो भारत सरकार वर्तमान कनाडाई सरकार के राजनीतिक एजेंडे और व्यवहार पैटर्न के बारे में लंबे समय से रखती आ रही है।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी लगाया था आरोप
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बारत पर आरोप लगाया था। उन्होंने एक साल पहले कहा था कि ओटावा के पास इस बारे में विश्वसनीय सबूत हैं कि जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे। तब भारत सरकार ने इन आरोपों को बेतुका बताया था और कहा था कि कनाडा ने जो आरोप लगाए हैं उसके सबूत मुहैया कराए।
 

यह भी पढ़ें: कनाडा ने भारत को बताया सुरक्षा के लिए खतरा: पांच खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल, इंडिया ने किया विरोध

jindal steel jindal logo
5379487