बांग्लादेश को भारत की दो टूक: रणधीर जायसवाल बोले-भारतीय मसलों पर दखल देने की बजाय अल्पसंख्यकों की रक्षा पर दें ध्यान

India warns to Bangladesh: बंगाल हिंसा पर बयानबाजी कर रहे बांग्लादेश को भारत ने सख्त हिदायत दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, बांग्लादेशी सरकार को भारतीय मसलों में दखल देने की बजाय वहां रह रहे अल्पसंख्यकों की रक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के प्रेस सेक्रेटरी ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने हिंसा प्रभावित अल्पसंख्यक मुस्लिमों की रक्षा का सुझाव दिया था। साथ ही दावा किया हिंसा भड़काने में बांग्लादेश का हाथ नहीं है।
Our response to media queries regarding comments made by Bangladesh officials on the developments in West Bengal:
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 18, 2025
🔗 https://t.co/P6DuqlRndJ pic.twitter.com/HmIai5U0Vp
नरसंहार से ध्यान भटकाने की कोशिश
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार (17 अप्रैल) को उनके इस पर आपत्ति जताई। कहा, बांग्लादेश का यह बयान धूर्तता और कपट से भरा है। ऐसे बयान देकर वह बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के नरसंहार से ध्यान भटकाना चाहता है।
बांग्लादेश में बेखौफ घूम रहे अपराधी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पश्चिम बंगाल हिंसा पर बांग्लादेश की ओर से की गई टिप्पणियों को बेबुनियादी बताया है। कहा, बांग्लादेश ऐसे समय में यह बयान दे रहा है, जब उनके यहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।
भारत-बांग्लादेश संबंधों पर टिप्पणी करते हुए @MEAIndia प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "भारत सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने की उम्मीद करता है। हम लोकतांत्रिक-समावेशी बांग्लादेश के पक्ष में हैं। व्यापार-मुद्दों पर हमने पिछले हफ्ते ट्रांसशिपमेंट सुविधा के बारे में घोषणा की थी।" pic.twitter.com/sUQfQCeZRh
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) April 17, 2025
हम लोकतांत्रिक-समावेशी बांग्लादेश चाहते हैं
रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने की उम्मीद करता है। हमारी सरकार लोकतांत्रिक-समावेशी बांग्लादेश के पक्ष में हैं। व्यापार-मुद्दों पर हमने पिछले हफ्ते ही ट्रांसशिपमेंट सुविधा के बारे में घोषणा की है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS