Indian Dancer Amarnath Ghosh: अमेरिका से बड़ी खबर है। यहां मिसौरी प्रांत में भारतीय क्लासिकल डांसर अमरनाथ घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी दोस्त और टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार से मदद मांगी तो मामला सामने आया।
परिवार में घोष के लिए लड़ने वाला कोई नहीं
भट्टाचार्जी ने कहा, 'मेरे दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम (27 फरवरी) को अमेरिका के सेंट लुइस अकादमी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक्त अमरनाथ टहल रहे थे। अमरनाथ परिवार के इकलौते बेटे थे। बचपन में ही पिता का निधन हो गया था। आरोपी का पता नहीं चल सका है। अब शायद कुछ दोस्तों को छोड़कर अमरनाथ के परिवार में लड़ने के लिए कोई नहीं बचा है।'
देवोलीना ने आगे कहा, 'अमेरिका में कुछ दोस्त शव पाने के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है। अमेरिका में भारतीय दूतावास कृपया हमारी मदद करिए। कम से कम हमें अमरनाथ की हत्या का कारण पता होना चाहिए।'
भारतीय दूतावास ने दिया जवाब
शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने टीवी एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। दूतावास ने कहा कि हमारी अमरनाथ घोष के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना है। हम फोरेंसिक, पुलिस के साथ जांच कर रहे हैं और सहायता प्रदान कर रहे हैं। आगे कहा गया कि वाणिज्य दूतावास मृतक अमरनाथ घोष के रिश्तेदारों को हर संभव मदद दे रहा है। गोली मारकर हत्या करने के मामले की जांच के लिए सेंट लुइस पुलिस और विश्वविद्यालय के साथ मामले को दृढ़ता से उठाया गया है।
कौन थे अमरनाथ घोष?
- अमरनाथ घोष पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले थे। वह एक पेशेवर भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर थे।
- घोष सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय से डांस में एमएफए कर रहे थे।
- चार नृत्य शैलियों में माहिर घोष चेन्नई में कलाक्षेत्र अकादमी के पूर्व छात्र थे।
- वह अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय से कुचिपुड़ी के लिए नेशनल स्कॉलरशिप मिली थी।
- उन्हें बोबीता डे सरकार, श्री एमवी नरसिम्हाचारी और पद्म श्री अड्यार के लक्ष्मण के द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।
- देवोलीना भट्टाचार्जी के मुताबिक, घोष की मां का तीन साल पहले निधन हो गया था, जबकि बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था।