Logo
Terrorist Killed in J&K: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरामन एक आंतकी को मार गिराया है।  पुलिस के अनुसार, श्रीगमर के हरवान इलाके में देर रात सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

Terrorist Killed in J&K: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरामन एक आंतकी को मार गिराया है।  पुलिस के अनुसार, श्रीगमर के हरवान इलाके में देर रात सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। रात करीब 11:20 बजे सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया जस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एक आतंकी को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया। 

इस मुठभेड़ को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने अंजाम दिया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सेना को लगता है कि इलाके में अभी दो और आतंकी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन के जरिए बचे हुए आतंकियों को पकड़ने या खत्म करने की कोशिश में लगी हैं।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवादियों का सफाया तेज कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में सेना ने कई आतंकियों का सफाया किया है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने इलाके के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है। सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन जल्द ही अपने अंतिम चरण में पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में दो और खानयार में एक आतंकी को जवानों ने मार गिराया; सेना का ऑपरेशन जारी

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कहा, "उक्त आतंकवादी गगनगीर, गांदरबल और कई अन्य आतंकवादी हमलों में नागरिक हत्याओं में शामिल था। आरआर और सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टियों के साथ, जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में ऑपरेशन जारी है।"

भारतीय सेना की चिनार कोर ने भी एक अपडेट साझा किया, जिसमें कहा गया, "ओपी दचीगाम: श्रीनगर के दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।" इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टियों ने विशिष्ट खुफिया इनपुट के बाद दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया था। 

आतंकियों की मदद करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले में दो महिला 'आतंकवादी सहयोगियों' को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया है। दोनों महिलाओं की पहचान लौधरा, बसंतगढ़ की रहने वाली मरियमा बेगम और राय चक की रहने वाली अरशद बेगम के रूप में की गई है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि दोनों महिलाओं के संदिध काम के कारण सार्वजनिक सुरक्षा और शांति के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया था। 

यह भी पढ़ें: J-K: श्रीनगर की डल झील में शिकारा की बुकिंग अब ऑनलाइन, Uber ने शुरू की सर्विस

5379487