Srinagar Encounter: श्रीनगर के एक घनी आबादी वाले इलाके में लश्कर का एक कुख्यात आतंकी छिपा हुआ था। सुरक्षाबलों ने उसे चारों ओर से घेर रखा था। दोनों ओर से फायरिंग जारी थी।घंटों तक चल इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर को ढेर कर दिया। हालांकि, इस एनकाउंटर की कहानी बेहद दिलचस्प है।आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में इस बार गोलियों के साथ ही बिस्किट की भी भूमिका रही।
सुरक्षा बलों ने एक खतरनाक आतंकी को खत्म करने के ऑपरेशन में कुत्तों को बिस्किट खिलाकर उन्हें शांत किया ताकि उनकी भौंकने की आवाज सुनकर आतंकी सतर्क ना हो जाए। इस रणनीति को अपनाकर सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान का खात्मा कर दिया।
कुत्तों को चुप रख कर सुरक्षा बलों नेआतंकी को फंसाया
श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार को एक हाई-प्रोफाइल आतंकी का सामना करने के लिए सुरक्षा बलों को नई तरकीब लगानी पड़ी। इलाके में हर कोने पर कुत्तों का डेरा था, जिनकी भौंकने की आवाज सुनकर आतंकियों के सतर्क होने का खतरा था। ऐसे में कुत्तों को शांत रखना बेहद जरूरी था। बस फिर क्या था सेना ने एक अनूठी तरकीब निकाली। सुरक्षाबलों ने कुत्तों को बिस्किट देकर उन्हें शांत किया और उन्हें भौंकने को रोक दिया। यह तरकीब कारगर साबित हुई, और आतंकी उस्मान को भनक तक नहीं लगी कि कब सेना के जवाब उसके बेहद करीब पहुंच गए। इसके बाद जैसे ही आतंकी सैनिकों की रेंज में आया, उसका काम तमाम कर दिया।
पहले फजर से पहले आतंकी को घेरा, फिर शुरू हुई मुठभेड़
इंटेलिजेंस की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने तड़के सुबह फजर के वक्त खनयार के एक इलाके में 30 घरों की घेराबंदी। इस बारूदी माहौल में हर कदम पर सतर्कता बरतते हुए बलों ने उस्मान के ठिकाने को घेर लिया। इस घने इलाके में मुठभेड़ किसी भी समय आम लोगों के लिए खतरनाक हो सकती थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने अपने अनुभव और अनूठा रण कौशल दिखाते हुए, बेहद सटीक और सधे अंदाज में इस ऑपरेशन को सफलता से अंजाम दिया। खास बात यह रही कि इस एनकांउटर में एक भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा।
ग्रेनेड से हमले के बावजूद बचाई आसपास की इमारतें
आतंकी उस्मान ने मुठभेड़ के दौरान ग्रेनेड फेंके, जिससे एक घर में आग लग गई। सुरक्षा बलों ने तुरंत स्थिति पर काबू पाते हुए आग को फैलने से रोका ताकि आसपास के लोग और घर सुरक्षित रहें। करीब नौ घंटे तक चले इस ऑपरेशन में गोलीबारी जारी रही। आखिरकार जांबाज जवानों ने आतंकी उस्मान को मार गिराया गया। मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए, लेकिन सभी सुरक्षित हैं और सभी जवानों की हालत फिलहाल स्थिर है।
सुरक्षा बलों का आतंकी संगठनों को भेजा कड़ा संदेश
इस ऑपरेशन के बाद से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक सख्त संदेश दिया है कि चाहे हालात कितने भी चुनौतीपूर्ण हों, उनकी सतर्कता और समझदारी के साथ आतंक का हर मंसूबा नाकाम होगा। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन से जुड़े इस कमांडर का खात्मा एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। आतंकियों के खिलाफ इस असाधारण ऑपरेशन ने दिखाया कि कैसे जमीनी रणनीति से आतंक के ठिकानों पर चोट की जा सकती है।