Jaipur Ajmer Road Accident: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार(19 दिसंबर) की सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे देश को हिला दिया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एलपीजी ट्रक यू-टर्न ले रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर के बाद गैस का रिसाव शुरू हुआ और कुछ ही सेकंड में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद आग ने आसपास खड़ी 40 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
जयपुर अजमेर हाईवे पर दर्दनाक हादसे का #cctv फुटेज।#Jaipur #JaipurNews #JaipurFire #jaipurblast pic.twitter.com/xE6Q3xfKge
— राम राम सा। (@aarjendra) December 20, 2024
ब्लास्ट के बाद हर तरफ मची अफरा-तफरी
हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि धमाके के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। सुनील नामक चश्मदीद ने कहा कि हमारी बस भी आग की चपेट में आ गई थी। खिड़की तोड़कर बाहर निकले, लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए। दमकल की 20-22 गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि इसे पूरी तरह बुझाने में ढाई घंटे लग गए।
5 Dead, Many Critical In Huge Fire As Gas Tanker Crashes Into Vehicles On Jaipur-Ajmer Highway
— Adv. Atifa Zahra (@AtifaZahra99) December 20, 2024
अजमेर रोड राजस्थान #Jaipur #accident pic.twitter.com/tGT0Ql2VhV
प्रभावित क्षेत्र में तबाही का मंजर
यह हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे हुआ। घटना के बाद हाईवे के एक किलोमीटर हिस्से में तबाही का मंजर नजर आया। ज्वलनशील पदार्थ से भरे दो ट्रकों की टक्कर ने इस आग को और विकराल बना दिया। हादसे में झुलसे लोगों का इलाज जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS Hospital) में किया जा रहा है। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अजमेर रोड जयपुर DPS स्कूल के सामने बड़ी दुर्घटना। pic.twitter.com/ofdzMNfpm1
— Vikash Choudhary (@Ervikashjaat) December 20, 2024
लोगों ने बताया सरकारी लापरवाही का नतीजा
स्थानीय निवासियों ने इस हादसे को सरकारी लापरवाही का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर यू-टर्न की वजह से यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। वसुंधरा राजे सरकार में रिंग रोड बनी, लेकिन पुलिया का निर्माण अब तक अधूरा है। पुलिया के पिलर खड़े हैं, लेकिन उसे चालू करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई।
यह भी पढ़ें: हाईवे पर केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से पाइप फैक्ट्री खाक, 9 जिंदा जले, दर्जनों लोग झुलसे
सीएम भजनलाल शर्मा ने की घायलों से मुलाकात
जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। राहत कार्य अब भी जारी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने कहा, "घटना अत्यंत दुखद है। मैंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।"
स्कूल के पास हुआ हादसा
यह हादसा एक स्कूल के पास हुआ। गनीमत रही कि सुबह का वक्त था और स्कूल बंद था। वरना यह हादसा और बड़ा रूप ले सकता था। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इलाके के रास्ते डायवर्ट किए और सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए।