Jammu Kashmir Encounter : जम्मू संभाग के कठुआ में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत हो गई है। कुलगाम में और कठुआ में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, इसके बाद से सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। जवाबी हमले में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी की है। सेना का ऑपरेशन रात में जारी है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, सुरक्षा बलों द्वारा गांव कोग में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था गांव के ऊपरी इलाके में कुछ संदिग्ध देखे गए थे। वे काले कपड़े में थे और उन्होंने पिट्ठू बैग टांग रखा था। 

इसके बाद  कैप्टन दुशांत कुमार के नेतृत्व में सेना ने पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच आतंकियों से सामना हुआ और दोनों ओर से कुछ राउंड गोलीबारी हुई। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र को अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सख्त घेरे में ले लिया गया है।

कुलगाम में दो आतंकी ढेर
जम्मू के कुलगाम में भी जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इस भिड़ंत में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षाबल आतंकियों का पता और पहचान लगाने में जुटे हैं। आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री जैसे हथियार और गोला-बारूद इत्यादि भी बरामद की गई है। यहां भी तलाश अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें :