Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की जंग लगातार जारी है। शनिवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO सूबेदार कुलदीप चंद वीरगति को प्राप्त हो गए। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात केरी बट्टल इलाके में शुरू हुई थी, जहां सेना और आतंकियों के बीच जमकर फायरिंग हुई।
व्हाइट नाइट कोर ने दी श्रद्धांजलि
सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि शहीद कुलदीप चंद ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए, उन्होंने आतंकियों की घुसपैठ रोकने में अहम भूमिका निभाई। व्हाइट नाइट कोर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा – “हम उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।”
जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर
इसी के साथ शुक्रवार को किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में चल रहे एक और ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया, जिनमें से एक टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी था। यह ऑपरेशन शुक्रवार रात से चल रहा था।
इससे पहले, 4-5 अप्रैल की रात आरएस पुरा सेक्टर में BSF जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था, वहीं 1 अप्रैल को पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में 4-5 घुसपैठियों को ढेर किया गया था। इन घटनाओं से साफ है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन हमारी सेना हर मोर्चे पर डटी हुई है।