Jammu&kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 सितंबर मंगलवार को सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार जवान घायल हो गए। इनमें से दो जवानों की हालत गंभीर बताई बनी हुई है। हादसा मंझाकोट इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि जब सेना का एक बख्तरबंद वाहन पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गया। वाहन के गिरने से चार जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो जवानों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। सेना और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर घायलों को तेजी से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

राजौरी जिले का मंझाकोट क्षेत्र पहाड़ी और दुर्गम रास्तों से घिरा हुआ है, जो अक्सर इस तरह के हादसों के लिए जोखिम भरा होता है। सेना के जवान यहां नियमित रूप से गश्त और अभियान चलाते हैं, और इस इलाके में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें : PM Modi US Visit : पीएम मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिकी दौरे पर जाएंगे, QUAD में करेंगे शिरकत