जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है। राजपोरा के ऊपरी इलाकों में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। सोपोर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है।
बारामूला, जम्मू-कश्मीर: राजपुरा, सोपोर, बारामूला के सामान्य क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। सर्च ऑपरेशन जारी है: चिनार कोर pic.twitter.com/HQyoXPUTqY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
कल दो आतंकी हुए थे ढेर
इससे पहले शुक्रवार (8 नवंबर) को सोपोर में दो आतंकी को मार गिराया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ स्थल पर 22 आरआर और सोपोर पुलिस तैनात है। सोपोर के रामपोरा राजपोरा के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ हुई है। इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
एक आतंकी को ढेर कर दिया है। दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। ऑपरेशन जारी है। इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ने आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया।
सेना प्रमुख ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज होने के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार (9 नवंबर) को कठुआ जिले में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। जनरल द्विवेदी ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे इलाकों का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत की।
यह भी पढ़ें: 4B movement: ट्रंप की जीत से US में नया बवाल, लिबरल महिलाओं ने पुरुषों के साथ ये 4 काम न करने की खाई कसमें