Logo
Kathua search operation: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार (23 मार्च) को मुठभेड़ हुई। 3 घंटा चला एनकाउंटर रात होने के कारण रोका गया। सोमवार (24 मार्च) सुबह होते ही सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

Kathua search operation: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार (23 मार्च) को मुठभेड़ हुई। 3 घंटा चला एनकाउंटर रात होने के कारण रोका गया। सोमवार (24 मार्च) सुबह होते ही सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम मोर्चा संभाले हुए है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबल आतंकियों को सर्च कर रहे हैं। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पंजाब के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है।

मुठभेड़ में बच्ची घायल 
जानकारी के मुताबिक, LoC से 5 किमी दूर सान्याल गांव में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया। आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि सात वर्षीय बच्ची आंचल कुमार को चोट पहुंची है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि, अभी तक बच्ची को चोट पहुंचने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़ें: J&K: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरा, एक लड़की घायल

तीन को आतंकियों ने बनाया बंधक 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता देवी (48), अपनी बेटी और पति के साथ लकड़ी इकट्ठा करने के लिए पौधशाला गए थे। वहां आतंकवादियों ने हथियार के बल पर तीनों को बंधक बना लिया। मौका मिलने पर महिला ने बच्ची के साथ भागना शुरू किया। आतंकियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी, लेकिन वो दोनों भागती रहीं।  आतंकवादियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं चिल्लाने लगी, जिससे घास काट रहे दो और लोगों का ध्यान उनकी ओर गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद महिला का पति भी आतंकियों के चंगुल से भाग निकला था। इस दौरान बच्ची की मामूली चोटें आईं।

jindal steel jindal logo
5379487