जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के केटसन में मंगलवार (5 नवंबर) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है। सेना और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है। बांदीपोरा में एक हफ्ते में यह दूसरी बार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसके पहले 1 नवंबर को आतंकियों ने बांदीपोरा में सेना के कैंप पर हमला कर दिया था। उस दौरान जवानों ने आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों को बांदीपोरा जिले के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया।
एक नवंबर को आतंकियों ने किया था हमला
एक नवंबर को बांदीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया था। उस दौरान जवानों ने आतंकियों का सामना करते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था। जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को भागना पड़ा था।
आतंकी की मदद करने वाला गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर पुलिस स्टेशन हंदवाड़ा के बोंगम चोगुल जंक्शन में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस ने 22RR और 92 BN सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक आतंकवादी सहयोगी आशिक हुसैन वानी को गिरफ्तार किया है। उक्त आतंकी से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 7 जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं।
बडगाम में आतंकियों ने मजदूर पर किया हमला
एक नवंबर को बांदीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग गए। वहीं, उसी दिन बडगाम में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी को अपना निशाना बनाया था। बता दें कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के बाद लगातार कई हमले हुए हैं।
यह भी पढ़ें : मैं लॉरेंस का भाई बोल रहा हूं..: Salman Khan को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार; रखी थी 5 करोड़ रुपये की मांग
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS