पहलगाम आतंकी हमला: एक्शन में 'मोदी सरकार', खौफ में पाकिस्तान, भारत में आज होगी सर्वदलीय बैठक

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के 'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद केंद्र सरकार एक्शन में है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। बुधवार (23 अप्रैल) को CCS बैठक में 5 बड़े फैसले लिए गए। भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया है। अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है। भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को इस रास्ते से लौटने के लिए 1 मई तक का वक्त दिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार (24 अप्रैल) को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में आतंकी हमले से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं।
विपक्षी दलों ने की थी बैठक की मांग
गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ ने कई दलों के नेताओं से पहलगाम हमले को चर्चा की है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने पहलगाम के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की मांग की थी। इसलिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि राजनाथ के साथ सीडीएस और तीनों रक्षा सेवाओं के प्रमुखों की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा सकने वाले सैन्य कदमों पर चर्चा हुई। राजनाथ ने इन कदमों की जानकारी पीएम मोदी और अन्य मंत्रियों के साथ साझा की। पाकिस्तान को जल्द ही किसी सैन्य कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है।
मूर्खतापूर्ण और चौंकाने वाला कृत्य
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्वीट कर कहा-मैं जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से भयभीत हूं, यह हिंसा का एक मूर्खतापूर्ण और चौंकाने वाला कृत्य है, जिसमें निर्दोष नागरिक और पर्यटक मारे गए और घायल हुए हैं। कनाडा इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्वीट किया, "मैं जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से भयभीत हूं, यह हिंसा का एक मूर्खतापूर्ण और चौंकाने वाला कृत्य है, जिसमें निर्दोष नागरिक और पर्यटक मारे गए और घायल हुए हैं। कनाडा इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। हम पीड़ितों और उनके… pic.twitter.com/P9Tdd3arJ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय
नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को 'पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।
#WATCH | वीडियो दिल्ली के शांतिपथ स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को #PahalgamTerroristAttack के जवाब में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है। pic.twitter.com/SW7BDJiDRt
पाक को सता रहा डर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी एयरफोर्स ने खौफ में है। पाकिस्तान को भारत की ओर से जवाबी हमले का खतरा सता रहा है। सूत्रों के अनुसार, आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने मंगलवार शाम तीनों फोर्स के कमांडरों की बैठक ली। 18 फाइटर जेट कराची एयरबेस से भारत से लगती सीमा की ओर एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए हैं। पता चला है कि ये सभी 18 जेट चीन निर्मित जेएफ-17 हैं। 740 किमी लंबी एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर भी पाकिस्तानी फौज की तैनाती बढ़ाई गई है।
महिलाओं और बच्चों को हटाया
पहलगाम आतंकी हमले की शुरुआती जांच में पता चला है कि चार आतंकी सेना जैसी वर्दी (कैमोफ्लाज ड्रेस) पहनकर बैसरन घाटी पहुंचे थे। उनके पास अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल और AK-47 जैसे खतरनाक हथियार थे। मंगलवार शाम तक घटनास्थल से 50 से 70 फायर किए गए कारतूस बरामद हुए हैं। चश्मदीदों के बयान के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों को बंदूक दिखाकर रोक लिया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को अलग हटने को कहा। फिर लोगों से पहचान पूछकर पास से गोली मारी और बाद में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS