LOC पर घुसपैठ की कोशिश: भारतीय सेना ने PoK के शख्स को पकड़ा, जांच जारी

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास घुसपैठ की कोशिश करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के रोमियो फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) निवासी मोहम्मद यासिर फैज के रूप में हुई है।
इनपुट के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
घटना 25 जनवरी की है, जब LOC के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाया। इसी दौरान, पूंछ जिले में LOC के पास मोहम्मद यासिर फैज को घुसपैठ करते हुए पकड़ लिया गया।
जांच जारी
फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। पकड़े गए शख्स से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किस मकसद से LOC पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से यह एक बड़ी सफलता है और इससे घुसपैठ के किसी संभावित खतरे को टालने में मदद मिली है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS