Logo
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास बुधवार (12 मार्च) सुबह हुई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग पाकिस्तान की ओर से की गई है।

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास बुधवार (12 मार्च) सुबह हुई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार, यह घटना नौशेरा सेक्टर के कलसियान इलाके में हुई, जहां घायल जवान एक फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात था। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से स्नाइपर फायरिंग की गई, जिसमें जवान को चोट लगी।

घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद उधमपुर स्थित एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, फायरिंग का कारण अभी जांच के दायरे में है। इससे पहले, सुबह करीब 6 बजे एलओसी के जीरो लाइन के पास एक विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन राउंड गोलीबारी हुई। हालांकि, विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

LOC पर आतंकी घुसपैठ के प्रयास बढ़े
हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए आतंकियों को भारत में घुसाने के प्रयास तेज हो गए हैं। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई द्वारा समर्थित आतंकी संगठन मौसम में बदलाव का फायदा उठाकर घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं।

भारतीय सुरक्षा बलों ने पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में तीन प्रमुख आतंकी लॉन्च पैड्स का पता लगाया है, जहां आतंकियों को प्रशिक्षण देकर भारत में घुसाने के लिए तैनात किया जाता है।

jindal steel jindal logo
5379487