Jammu-Kashmir Elections : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान आज मंगलवार (1 अक्टूबर)  को शाम पांच बजे तक 65.48% मतदान दर्ज किया गया। जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

जम्मू जिले में 11, सांबा में 3, कठुआ में 6 और उधमपुर में 4 विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में 7, बांदीपोरा में 3 और कुपवाड़ा जिले में6 सीटें हैं। इससे पहले शाम 3 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर  56.0  मतदान हुआ था. दोपहर एक बजे तक 44 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, जम्‍मू-कश्‍मीर में 11 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर 28.12% मतदान हुआ था. 

चुनाव आयोग ने दी जानकारी 
भारत के चुनाव आयोग ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनावों में आज शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान दर्ज किया गया, जो इन 7 जिलों में लोकसभा 2024 के मतदाता मतदान से 66.78% अधिक है। जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के चरण 1 और चरण 2 में मतदाता मतदान 2024 के लोकसभा चुनावों की तुलना में अधिक दर्ज किया गया।

इन विधानसभा चुनावों में चरण 1 में 7 जिलों में 61.38% दर्ज किया गया, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में यह 60% था। इसी तरह, चरण 2 में मतदान करने वाले 6 जिलों में इन विधानसभा चुनावों में 57.31% और 2024 के लोकसभा चुनावों में 52.17% मतदान हुआ।"

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हो रहे हैं चुनाव
साल 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय के सदस्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे। इससे पहले वे क्रमशः 2019 और 2020 में ब्लॉक विकास परिषद और जिला विकास परिषद चुनावों में मतदान कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi in Palwal: 'कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार है, ये दामादों की पार्टी', पलवल में बोले PM मोदी