J-K में आतंकी हमला: अखनूर सेक्टर में LOC पर IED ब्लास्ट, 2 सैनिक शहीद, एक घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

Terrorist attack in Jammu akhnoor loc
X
Terrorist attack in Jammu akhnoor loc
J&K Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में खौर थाना क्षेत्र के केरी बट्टल इलाके में मंगलवार (11 फरवरी) को आईईडी विस्फोट में 2 जवान शहीद हो गए।

J-K में आतंकी हमला: जम्मू जिले में खौर थाना क्षेत्र के केरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल है। ब्लास्ट मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे उस समय हुआ, जब सेना की एक टुकड़ी गश्त पर थी। घायल जवानों को तुरंत सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना का दल गश्त कर रहा था, इसी दौरान आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त सेना बल मौके पर पहुंचा और घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

विस्फोट के बाद इलाके की घेराबंदी
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नियंत्रण रेखा के पास यह विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के चलते हुआ है। इसमें आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका है। घटना के बाद सेना के अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

मोर्टार शेल को किया था निष्क्रिय
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले सोमवार को अखनूर सेक्टर में ही एक मोर्टार शेल मिला था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था। अधिकारियों ने बताया कि मोर्टार शेल को नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में सुबह करीब 10 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने देखा था। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।

राजौरी जिले में भी हुई गोलीबारी
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी हुई थी। इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके की अग्रिम चौकी में ड्यूटी के दौरान जवान को गोली लगी थी। सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोलीबारी दोपहर करीब 2.40 बजे हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story