जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकी हमला, ग्राम रक्षा समूह के दो सदस्यों की हत्या, CM उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादी हमले में विलेज डिफेंस ग्रुप (वीडीजी) के 2 सदस्यों के मारे जाने की खबर है। हालांकि सुरक्षा बलों को अभी तक उनके शव नहीं मिले हैं। इस बीच पुलिस ने विलेज डिफेंस ग्रुप के सदस्य नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद खलील और कुलदीप कुमार पुत्र अमर चंद निवासी ओहली कुंतवारा शाम को मवेशी चराने के लिए जंगल में गए थे। वहां पर आतंकियों ने दोनों पर हमला कर दिया उनके फोटो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा रहा है कि उनके मुंह को बांधा गया और फिर हत्या की गई है। मौके पर पुलिस और सेना के अधिकारी पहुंच गए हैं।
JKNC ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और JKNC के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के 2 ग्राम रक्षा गार्ड(वीडीजी) नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की वन क्षेत्र में नृशंस हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की बर्बर हिंसा की घटनाएं… pic.twitter.com/pRsnRckkK2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2024
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि बर्बर हिंसा के ऐसे कृत्य जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण बाधा बने हुए हैं। दुख की इस घड़ी में उनकी प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।
कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर जिले के लोलाब के मार्गी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। जिसके बाद बुधवार को मुठभेड़ शुरू हुई। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ वाली जगह से एक AK राइफल, दो हथगोले और AK राइफल की चार मैगजीन बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ें: J&K Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, आर्टिकल 370 पर भिड़े बीजेपी और सत्ता पक्ष के विधायक
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS