जम्मू-कश्मीर: त्राल में सेना को बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद ग्रुप के 4 सहयोगी गिरफ्तार

Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मदद देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की मदद करते थे।;

Update: 2025-01-01 12:12 GMT
Jammu Kashmir Awantipora Police arrests 04 Jaish-e-Mohammad terrorist associates Tral
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
  • whatsapp icon

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने बुधवार (1 जनवरी, 2025) को जम्मू-कश्मीर के त्राल से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की मदद देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से अपराध से संबंधित सामग्री भी बरामद हुई है।

त्राल और अवंतीपोरा क्षेत्रों में आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले इन सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस गिरफ्तारी को आतंकी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह आतंकियों के लिए लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने वाले पूरे तंत्र पर चोट करता है।

आतंकी गतिविधियों पर कंट्रोल
सुरक्षा बलों के अनुसार, इस साल मुठभेड़ों, ऑपरेशनों और घुसपैठ की कोशिशों के दौरान मारे गए 60% आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक थे। पिछले कुछ महीनों में, जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश की गई थी, लेकिन सेना ने इन गतिविधियों पर कंट्रोल हासिल किया है।

जुलाई में 9 जवान हुए थे शहीद
जुलाई में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में 09 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने 9 जुलाई को कठुआ में एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं, 15 जुलाई को डोडा में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन सहित चार जवान शहीद हुए। इन हमलों की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स आतंकी ग्रुप ने ली थी।

Similar News