Kulgam Operation: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कद्देर गांव में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ बुधवार (18 दिसंबर) की रात शुरू हुई और गुरुवार(19 दिसंबर) की सुबह तक चली। यह ऑपरेशन विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। हालांकि, इस कार्रवाई में दो जवान भी घायल हो गए हैं। ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्च अभियान जारी है। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

कुलगाम के कद्देर गांव में हुई मुठभेड़
यह एनकाउंटर कुलगाम के बेहिबाग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कद्देर गांव में हुआ। सेना के चिनार कॉर्प्स ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। संदिग्ध गतिविधियों के दौरान आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने पूरी ताकत से जवाब दिया। इस ऑपरेशन में आतंकियों को करारा जवाब मिला और पांच आतंकी मारे गए।

सर्च ऑपरेशन में जुटे जवान
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है। एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इलाके में कोई और आतंकी न छिपा हो। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पिछले बार की तरह ही अपनाई गई रणनीति
यह ऑपरेशन हालिया आतंकी घटनाओं की कड़ी में सुरक्षाबलों की ओर से दिया गया बड़ा जवाब है। पिछले महीने ही अखनूर इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। उस वक्त आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का सफाया किया था। सेना और पुलिस ने इस बार भी इसी रणनीति काे अपनाते हुए आतंकियों को ठिकाने लगा दिया।

स्थानीय लोगों के लिए राहत का माहौल
कुलगाम में लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के कारण स्थानीय लोग दहशत में थे। इस ऑपरेशन के बाद इलाके में कुछ हद तक राहत महसूस की जा रही है। हालांकि, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। सुरक्षाबलों का कहना है कि घाटी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।