Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार, 24 दिसंबर की शाम भारतीय सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में आर्मी के 18 जवान सवार थे। घटना पूंछ जिले के लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास की है। आर्मी ने घायल जवानों की तलाश में बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के हैं।
5 जवानों की मौत
अधिकारियों ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में मंगलवार (24 दिसंबर) को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे पांच सैनिक शहीद हो गए। वहीं, 10 जवान घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, 3 जवानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह हादसा उस समय हुआ जब 11 मद्रास लाइट इन्फैंट्री (11 एमएलआई) का वाहन नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, वाहन लगभग 350 फीट गहरी खाई में गिर गया।