महाकुंभ भगदड़: सपा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान, कहा- हादसे के बाद शवों को पानी में फेंका गया

Jaya Bachchan on Maha Kumbh Stampede: राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ में हुए हादसे पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं के शवों को पानी में फेंक दिया गया।;

Update:2025-02-03 16:56 IST
महाकुंभ भगदड़ पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने दिया विवादित बयान।Jaya Bachchan on Maha Kumbh Stampede
  • whatsapp icon

Jaya Bachchan on Maha Kumbh Stampede: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ में हुए हादसे पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं के शवों को पानी में फेंक दिया गया। सरकार भगदड़ के कारण हुई मौतों के आंकड़ों को छुपा रही है।

सोमवार (3 फरवरी) को जया बच्चन ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ का पानी सबसे दुषित हो गया है। क्योंकि, शवों (महाकुंभ मेले में भगदड़ के दौरान हई श्रद्धालुओं की मौत) को नदी में फेंका गया है। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यह झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं, इतनी बड़ी संख्या में लोग एक जगह कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?"

सांसद ने मौत के आंकड़े छुपाने का भी लगाया आरोप
सपा सांसद ने सवाल योगी सरकार पर महाकुंभ हादसे में मृतकों की संख्या छुपाने का भी आरोप लगया। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों की असली संख्या नहीं बता रही है। इस हादसे में हजारों श्रद्धालुओं की मौत हुई है।

Similar News