Karnataka DySP Viral Video: कर्नाटक पुलिस महकमे में एक शर्मनाक घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। मदुगिरी उपखंड के DySP बी रामचंद्रप्पा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपने ऑफिस के वॉशरूम में एक महिला के साथ अनुचित हरकत करते नजर आए। वीडियो सामने आते ही राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई की और उन्हें सस्पेंड कर दिया। इस घटना ने पुलिस की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
अश्लील हरकत का वीडियो वायरल
मदुगिरी के DySP बी रामचंद्रप्पा का 35 सेकंड का वीडियो गुरुवार रात वायरल हुआ। वीडियो में वह अपने कार्यालय के वॉशरूम में एक महिला के साथ गलत हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वॉशरूम की खिड़की पर रखे एक मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया गया था। घटना के बाद राज्य में हड़कंप मच गया। पुलिस विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की।
शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी महिला
जांच में पता चला कि महिला गुरुवार को अपने साथियों के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए मदुगिरी पुलिस स्टेशन पहुंची थी। DySP रामचंद्रप्पा ने महिला से बातचीत शुरू की और उसे वॉशरूम के पास ले गए। इस दौरान डीएसपी ने महिला के साथ अश्लील हरकतें की। ऐसा बताया जा रहा है कि डीएसी महिला को भरोसे में लेकर वॉशरूम तक ले गए। वॉशरूम में महिला के साथ डीएसपी आपत्तजनक हरकतें करते नजर आ रहे हैं।
वॉशरूम की खिड़की से बनाया गया है वीडियो
जांच के दौरान यह पता चला कि किसी ने वॉशरूम की खिड़की पर मोबाइल फोन रखकर पूरी घटना को रिकॉर्ड किया। जब महिला ने मोबाइल देखा, तो वह तुरंत पीछे हट गई और DySP के पीछे छिपने लगी। हालांकि, वीडियो केवल 35 सेकंड का है, लेकिन इससे कर्नाटक पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहें हैं। इस तरह के वीडियो स्कैंडल (Video scandal) और अफसरों का गलत बर्ताव (officer misconduct) से कर्नाटक पुलिस की साख पर बट्टा लग रहा है।
पुलिस महकमे ने की सख्त कार्रवाई
Tumakuru SP अशोक केवी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में सभी तथ्य शामिल थे, जिनके आधार पर पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक आलोक मोहन ने DySP रामचंद्रप्पा को सस्पेंड कर दिया। राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे मामलों में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वायरल वीडियो में नजर आ रहे अफसर को सस्पेंड (Officer suspended) कर दिया गया है। डीएसी से जुड़े स्कैंडल( DySP scandal) की जांच के लिए पुलिस विभाग ने इंटरनल कमेटी का गठन किया है।
पुलिस की साख पर गहरा असर
पुलिस अधिकारी जो कानून के रक्षक माने जाते हैं, उनके ऐसे आचरण से जनता का विश्वास कमजोर हो रहा है। यह घटना केवल एक अधिकारी की गलती नहीं है, बल्कि पुलिस विभाग की प्रशिक्षण और अनुशासन नीति पर भी सवाल खड़ा करती है। जैसे विषयों पर चर्चा अब जरूरी हो गई है।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ीं
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कर्नाटक के बेल्लारी मेडिकल इंस्टीट्यूट में काम करने वाले वीके वेंकटेश पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। महिलाओं के साथ सरकारी दफ्तरों में अश्लील बर्ताव के ऐसे मामलों पर सरकार सख्ती से एक्शन ले रही है। नया मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करने वाले अधिकारियों से ऐसी हरकतें उम्मीद से परे हैं। सरकार को ऐसी हरकतें रोकने के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए।