Katra to New Delhi Train: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, जानें कब-कब चलेंगी साप्ताहिक ट्रेन

Katra to New Delhi Train: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए साप्ताहिक ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस बारे में जानकारी दी हैं।

Updated On 2025-04-25 10:34:00 IST
भारतीय रेलवे ने कटरा से स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान।

Katra to New Delhi Train: मंगलवार, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद पर्यटक कश्मीरी घाटी से पलायन करने लगे हैं। इसी बीच लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे ने गुरुवार को कटरा से नई दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन शुरू की गई। वहीं फैसला लिया गया है कि हर सप्ताह विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। ये ट्रेन 2 मई, 9 मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन सेवा अधिसूचित की गई है। 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन 24 अप्रैल, गुरुवार को कटरा से दोपहर 1.30 बजे रवाना हुई। ट्रेन ने कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से यात्रियों को उठाया।

इन पांच दिनों में चलेंगी साप्ताहिक ट्रेन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गर्मियों की भीड़ में यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों से अतिरिक्त विशेष ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान ट्रेन संख्या नंबर 04606/04605 चलाने की योजना बनाई गई है। इसी प्रकार, कटरा रेलवे स्टेशन से 5 जोड़ी ट्रेन यात्राएं चलाई जाएंगी, जो साप्ताहिक होंगी। ये ट्रेन 2 मई, 9 मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन सेवा अधिसूचित की गई है।

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: राहुल गांधी और सेना प्रमुख आज जाएंगे श्रीनगर; अमित शाह के घर पर 'सिंधु जल संधि' पर अहम बैठक

कटरा से गुवाहाटी के लिए विशेष ट्रेन
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ये ट्रेन रात 9.30 बजे कटरा से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी और रास्ते में उधमपुर, जम्मू, पठानकोट और अन्य कई स्टेशनों पर रुकते हुए दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह 20 कोच वाली एक आरक्षित विशेष ट्रेन होगी। 

जम्मू से बनारस के लिए ट्रेन
एक अन्य ट्रेन सेवा (04610/04609) को जम्मू से बनारस तक 10 जोड़ी यात्राओं के लिए अधिसूचित किया गया है। ये ट्रेन 8 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 6.20 बजे जम्मू से प्रस्थान करेगी। 

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों द्वारा मारे गए 26 लोग कौन हैं? यहां देखें पूरी डिटेल 

13 कोच वाली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
जानकारी के अनुसार, ये ट्रेन 13 कोच वाली एक आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल होगी। प्रतीक्षा सूची और मांग को देखते हुए, पूर्व की ओर भीड़ को कम करने के लिए आज रात 8.30 बजे जम्मू से प्रस्थान करने वाली 13,152 ट्रेन में एक अतिरिक्त 72 बर्थ वाली थर्ड एसी कोच  जोड़ा जा रहा है। इसी तरह, हर गुरुवार रात 9.20 बजे कटरा से प्रस्थान करने वाली पहले से अधिसूचित विशेष ट्रेन 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए भी एक अतिरिक्त कोच जोड़ने की योजना है।

बता दें कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित कई पर्यटक देखे गए। इसके बाद बुधवार को उत्तर रेलवे ने फंसे हुए यात्रियों और अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए कटरा से नई दिल्ली तक दो विशेष अनारक्षित ट्रेनों की घोषणा की थी। 

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सिंगल लेन यातायात की अनुमति
इस बीच, बारिश से प्रभावित राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर रामबन के रास्ते श्रीनगर से जम्मू तक यातायात पुलिस द्वारा सुगम बनाया जा रहा है। NHAI के परियोजना प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार शर्मा ने कहा, 'रामबन जिले में प्रभावित 4 किमी लंबे खंड पर श्रीनगर से डाउन ट्रैफिक की सुविधा दी जा रही है। एचएमवी और एलएमवी सहित 8,000 से अधिक वाहन रामबन को पार कर चुके हैं।'

उन्होंने बताया कि प्रभावित हिस्से पर सिंगल लेन यातायात की अनुमति दी जा रही है। प्रभावित हिस्से की पूरी बहाली में एक सप्ताह का समय लग सकता है और कम से कम दो स्थान ऐसे हैं जहां एनएचएआई को मरम्मत कार्य करने में सक्षम बनाने के लिए यातायात को पूरी तरह से रोकना होगा।

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: विरोध में दिल्ली के सभी मुख्य बाजार बंद, कारोबारियों ने किया आह्वान  

Similar News