संसद में झड़प के बाद राहुल गांधी पर तंज: रिजिजू बोले- सांसद को धक्का देना मर्दानगी नहीं, मार्शल आर्ट्स आत्मरक्षा के लिए है

Rahul Gandhi vs Kiren Rijiju
X
Rahul Gandhi vs Kiren Rijiju
Parliament Tussle: बीजेपी ने दावा किया है कि गुरुवार को संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हरकतों के कारण दो उनके दो वरिष्ठ सांसद घायल हो गए।

Parliament Tussle: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान सांसदों के बीच हिंसक झड़प को लेकर विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। शुक्रवार को एक अंग्रेजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद के मुख्य द्वार पर बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया, जिससे वह प्रताप सारंगी के ऊपर गिरे और दोनों सांसद घायल हो गए। किसी सांसद को ऐसे धक्का देना मर्दानगी नहीं। राहुल को समझना चाहिए कि संसद बहस और चर्चा के लिए है न कि शारीरिक झगड़े के लिए।

मार्शल आर्ट्स और राहुल गांधी पर तंज कसा
रिजिजू ने राहुल गांधी के मार्शल आर्ट्स कौशल पर तंज कसते हुए कहा- "मार्शल आर्ट्स आत्मरक्षा के लिए होते हैं, न कि दूसरों को चोट पहुंचाने के लिए। लेकिन राहुल गांधी ने अपनी 'कुंग फू' का इस्तेमाल वरिष्ठ सांसदों को चोट पहुंचाने में किया।" हालांकि, राहुल गांधी कह चुके हैं कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरोप लगाया कि उन्हें धक्का दिया गया, जिससे उनके घुटने में चोट आई।

हमने संख्या का दुरुपयोग नहीं किया: बीजेपी का पक्ष
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि बीजेपी सांसदों ने अपनी संख्या का फायदा उठाकर हिंसा नहीं की। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा लोकतांत्रिक तरीके से सदन चलाने की कोशिश की है। लेकिन राहुल गांधी ने शारीरिक बल का उपयोग किया, जिससे हमारे दो सांसद घायल हो गए।

रिजिजू ने अमित शाह के बयान का किया बचाव

  • गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। रिजिजू ने कहा कि अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को सराहा, लेकिन उनके बयान का एक छोटा हिस्सा गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इसे सिर्फ मुद्दा बनाने की कोशिश है।
  • इसके साथ ही, किरण रिजिजू ने राज्यसभा उपसभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को गलत बताया। उन्होंने कहा कि नोटिस में कई खामियां थीं, जैसे 14 दिन का नोटिस न देना और उपराष्ट्रपति का नाम गलत लिखना आदि।

संसद केवल इसलिए ठप नहीं हो सकती है?
रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस ने संसद के शीतकालीन सत्र को बाधित किया, जिससे कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि संसद को चलाना सभी सांसदों की जिम्मेदारी है, लेकिन कांग्रेस के अनियंत्रित व्यवहार के कारण यह संभव नहीं हो पाया। संसद सिर्फ इसलिए ठप नहीं हो सकती, क्योंकि कुछ भारतीय विदेश में कानूनी मामलों का सामना कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story